Latest News

राज्य शिक्षक संघ की जिला इकाई ने 8 सूत्रीय मांगो के साथ तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

neemuch headlines September 5, 2020, 8:25 pm Technology

नीमच! राज्य शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा प्रांतीय आह्वान पर अपनी 8 सूत्रीय विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन आज जिलाधीश को दिया। जिलाध्यक्ष कंवरलाल नागदा के नेतृत्व में सोपे गए इस ज्ञापन में अंशदायी पेशन की जगह पुरानी पेंशन,काल्पनिक वेतन वृद्धि के स्थान पर वास्तविक वेतन वृद्धि देने,कोरोना काल के कारण स्थगित की गई! वार्षिक वेतन वृद्धि तत्काल दिए जाने की मांग की गई। संघ ने अन्य मांगों में अनुकम्पा नियुक्ति में बीएड की अनिवार्यता को खत्म करने, दो से अधिक सन्तान की जानकारी वाले प्रश्न पर बार बार जानकारी मांगने पर शिक्षको में भय का वातावरण बनने, गुरुजनो को नियुक्ति दिनांक से वरिष्टता देने, 8 वर्षो से पदोन्नति पर लगी रोक को हटाकर तत्काल पदोन्नति किये जाने जैसी मांगे शामिल थी। तहसीलदार अजय हिंगे को सोपे गए इस ज्ञापन का वाचन जिला सचिव रामलाल चोरडिया ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कंवरलाल नागदा, मनासा ब्लाक अध्यक्ष भरत राठौर, जावद ब्लॉक अध्यक्ष परसराम रावत,जिला उपाध्यक्ष भगवती लाल कुमावत,प्रवक्ता अनिल तोतला, लक्ष्मीनारायण बोरीवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Post