Latest News

रोटरी क्लब नीमच ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान, शाल श्रीफल से किया सम्मानित

neemuch headlines September 5, 2020, 5:25 pm Technology

नीमच। शिक्षक दिवस के अवसर रोटरी क्लब नीमच ने रोटरी भवन पर शिक्षकों का सम्मान किया उक्त जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता मुकेश कालरा ने बताया कि बारह शिक्षक व चार शिक्षिकाओं का सम्मान शाल,श्रीफल व प्रमाण-पत्र दे किया गया। माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्लब अध्यक्ष एडवोकेट विजय जोशी व सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने शिक्षा जगत से जुड़े अनुभवों को सांझा किया। जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें नीमच नूतन स्कूल से सेवा निवृत प्राचार्य रमेश खण्डेलवाल, कैन्द्रीय विद्यालय से सेवा निवृत सर्व कमल कुमार उपाध्याय व बालमुकुन्द गुप्ता, ग्राम भरभडिया हायर सेकेंडरी स्कूल से सेवा निवृत हरिप्रकाश गुप्ता, ग्राम सरवानिया महाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य अनिल डबकरा, ग्राम दारु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती उर्मिला शुक्ला, नीमच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त श्रीमती रेणुका व्यास, महागढ(मनासा) स्थिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की श्रीमती निरंजना बाघेला, ग्राम सिमाखेडी जिला प्रतापगढ़(राज.) स्थिति राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से श्रीमती इन्द्रा जोशी, महागढ (मनासा) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार बाघेला, महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद के प्रो.डॉ.गिरिराज शर्मा, ग्राम अडमालिया (नीमच) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार व्यास, आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल खोर के प्रदीप शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीआरपीएफ के प्राचार्य जेएच खिलजी, ग्राम लेवडा(नीमच) प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र कुमार जोशी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीआरपीएफ के श्यामलाल परमार को सम्मामनित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जागेटिया, सहसचिव विजय कुमार दुआ,चैयरमैन प्रतिभाखोज व सम्मान रमेश मित्तल, सतीश कुमार तोतला, सुरेश अजमेरा, अनिल कुमार चौरसिया, प्रकाश मंडवारिया व इनरव्हील क्लब की पूर्व चैयरमैन श्रीमती संगीता जोशी व इनरव्हील की सहसचिव श्रीमती निशा जाधव उपस्थित थी! कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सुशील जाधव ने किया। आभार सहसचिव विजय दुआ ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। पूरे कार्यक्रम में कोविड-19 गाईडलाईन का ध्यान रखा गया!

Related Post