Latest News

इन्द्रानगर में चला "गंदगी भारत छोड़ो अभियान " कोरोना वायरस जागरूकता हेतु तापमान एवं ऑक्सीजन स्तर की स्क्रीनिंग की गई

neemuch headlines September 5, 2020, 5:04 pm Technology

नीमच! बढ़ते प्रदुषण एवं बारीश के मोसम से आमजन सर्दी-जुकाम, खांसी,वायरल फीवर के साथ ही लापरवाही के चलते कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं. संक्रमण से बचाव एवं शहर को प्लास्टिक पोलेथिन थेलियो एवं प्रदुषण मुक्त बनाने के साथ ही शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु स्वघ्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के साथ ही नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा साप्ताहिक गंदगी भारत छोड़ो अभियान शनिवार दिनांक 5 सितंबर 2020 को इन्द्रानगर स्थिति मांगलिक भवन चोराहा पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य सी आर पी एफ नीमच के सेवा निवृत्त अधिकारी राजकुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें, बढ़ते प्रदुषण से आमजन खतरनाक बिमारियों से पिढित हों रहे हैं, प्लास्टिक डिस्पोजल पोलेथिन थेलियो का बहीष्कार करे, आयोजित कार्यक्रम में संस्था सरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल द्वारा क्षैत्र वासियों एवं आमजनों की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु स्क्रीनिंग के साथ ही इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर से शरीर के तापमान एवं ऑक्सीजन पल्स मीटर से आक्सिजन स्तर एवं हार्ट की धड़कन की जांच की गई. इस अवसर पर संस्था महामंत्री किशोर बागड़ी ने इन्द्रानगर क्षैत्र के रहवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु चेहरे पर मास्क लगाने, सामाजिक दुरी बनाए रखने के साथ ही बिना वजह घर से बाहर न निकलने की समझाइश दी एवं शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु कचरा पोलेथिन थेलियो प्लास्टिक डिस्पोजल सब्जी आदि का कचरा सड़क किनारे एवं नालियों में न डालते हुए नगरपालिका की कचड़ा गाड़ी में ही कचरा डालने की समझाइश दी गई, साथ ही क्षैत्र वासियों से अनुरोध किया गया है कि वे गीला सुखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर कचरा गाड़ी में डाले। उक्त अभियान में संस्था के संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता, संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल, सचिव किशोर बागड़ी, उपाध्यक्ष डॉ राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा, मोहम्मद नजीर, रमेश मोरे, रंजन स्वामी, नगरपालिका परिषद नीमच के दिनेश सिंह बैंस, हरी प्रसाद धाकड़, आदि ने सहभागिता निभाई, उक्त अभियान प्रातः 9 बजे से चलाया गया जिसमें सौ से अधिक पुरूष एवं महिलाओं के साथ ही बच्चों की तापमान एवं आक्सिजन स्तर की जांच की गई! उक्त जानकारी संस्था के मोहम्मद नजीर द्वारा दी गई!

Related Post