Latest News

अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार अनुसंधान जारी

दिलीप भारद्वाज September 5, 2020, 4:53 pm Technology

प्रतापगढ़। आईजी बिनिता ठाकुर रेज, उदयपुर द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन की रोकथाम और लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत एसपी चूनाराम जाट, एएसपी अशोक मीणा और डीएसपी ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में शहर कोतवाल मदनलाल के नेतृत्व में एएसआई पारस कुमार की टीम ने थाना के सामने नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान जीरो माईल चोराहे की तरफ से एक कुजर नम्बर RJ BUA 4443 आती दिखाई दी। जिसको हाथ का इंशारा देकर रुकवाया गया। जिसमें ड्राइवर सहित कुल तीन व्यक्ति सवार थे। जिनमें से 2 व्यक्ति बीच की सीट पर बैठे थे, जो पुलिस जाप्ता को देखकर घबरा गए और फाटक खोलकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे जाप्ते द्वारा घेरा देकर दोनों युवकों को पकड़ा गया। चालक का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम कैलाश पुत्र हवलाल मालीय उम्र 40 साल नियासी मानपुरा थाना प्रतापगढ़ होना बताया वहीं पीछे बैठे व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम सोनू पुत्र नरेन्द्र टेलर उम्र 28 साल निवासी सदर बाजार प्रतापगढ़ और एक ने अपना नाम अशोक पुत्र दशरथ गिरी जाति गोस्वामी निवासी घोटारसी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ का होना बताया। बाद गाडी की तलाशी ली गई तो कुल आठ कैरेट अंग्रेजी शराब के होना पाया। जिनमे सात कैरेट में इम्पीरियल ब्लू विस्की अंग्रेजी शराब, 01 कैरेट में मे कॉल नम्बर-1 मीर की अंगेजी शराब भरी हुई पाई गई। गठीत टीम ने तीन आरोपियों के साथ क्रूजर गाड़ी और अवैध शराब के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कार्रवाई करने में एएसआई पारस कुमार, हैड कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टिबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टिबल कालूराम गठित टीम में शामिल रहे।

Related Post