Latest News

बस ऑपरेटरों ने शुरू किया धरना,मोके पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया, प्रशासन के आश्वासन के बाद धरने को किया स्थगित, जिले में मंगलवार से चलेगी बसें

neemuch headlines September 5, 2020, 4:42 pm Technology

नीमच! जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन के बैनर तले आज शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। दरअसल कोरोना संकट काल के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे बस ऑपरेटर बस स्टॉप अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार व जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं मगर अब तक बस ऑपरेटरों की टैक्स व स्टाफ से जुड़ी मांगों को शासन के द्वारा नहीं माना गया।

इसे लेकर आज से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। मगर कल मध्य प्रदेश सरकार ने देर शाम को यह घोषणा की कि बस ऑपरेटरों की समस्या का समाधान किया जाएगा टैक्स माफ किया जाएगा । इसके बाद आज कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के आदेश पर तहसीलदार अजय हिंगे धरना स्थल पर पहुंचे व बस आपरेटरों से बात कर आश्वस्त किया की आपके टैक्स माफी के आदेश बहुत जल्द कर दिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगें मान ली है ।जल्द ही आदेश आ जाएगा ऐसे में धरना स्थगित कर दिया जाए बस ऑपरेटरों ने भी धरने को स्थगित कर शासन प्रशासन के सहयोग की बात कही है । और उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आदेश जारी करेगी,बस ऑपरेटरो ने धरना स्थल से ही मंगलवार से अपनी बसों के संचालन की बार कही इस दौरान बस ऑपरेटर एसोसिएशन के संरक्षक मुकेश गुप्ता, चंचल बाहेती, अनिल कोठारी, रफीक जमशेद, राजू नागदा, गुड्डा गुर्जर, ऋषि मोड़, सुनील कोठारी, बसंत शर्मा, रणजीत भाई, गोविंद बाहेती, अखिल सारडा, जय बाहेती, अकरम मेव, व्ही एन कौशिक, बालकृष्ण तंबोली, सौरभ कोठारी, भगत वर्मा, विनोद ग्वाला, जीतू बना, मनीष जैन, रवि छाबड़ा, नरेश गुर्जर, सुरेश गुर्जर, सुरेश बैरागी, तखत सिंह, अवि आज़ाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Post