Latest News

सरवानिया महाराज में वार्ड क्रमांक 1 कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त हुआ

neemuch headlines September 5, 2020, 4:36 pm Technology

सरवानिया महाराज। जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश अनुसार वार्ड क्रमांक 1 सरवानिया महाराज में कोरोना वायरस के संक्रमण व्यक्ति पाए जाने से मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ अधिनियम में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए संक्रमण व्यक्ति के first contact क्षेत्र वार्ड क्रमांक 1 सरवानिया महाराज को कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया था आयुक्त स्वास्थ्य मंत्रालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल कोविड-19 नियंत्रण दिनांक 29/06/ 2020 में दिए गए निर्देशानुसार क्षेत्र में अंतिम संक्रमण व्यक्ति आने के पश्चात 14 दिन की अवधि में कोई नया संक्रमण ना मिलने के कारण क्षेत्र के अंतर्गत जनगणना मकान नंबर 06 को कंटेंटमेंट क्षेत्र को से मुक्त किया गया है वह वार्ड क्रमांक एक कंट्रोल रूम पर ड्यूटी पर तैनात वार्ड प्रभारी कालू खाती एवं सुरेश शर्मा शिक्षक को सम्मानित किया गया कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी नाहर सिंह यादव, विनोद कुमार राठौर हल्का पटवारी, उपयंत्री अंकित ब्राह्मण, आजाद पठान, भंवर सिंह राणावत, रोहित वर्मा, अजय प्रताप सिंह, इसहाक अली , मनीष गोयल, सौरव जैन, घनश्याम पाल, आदि उपस्थित थे!

Related Post