Latest News

ग्राम मोटीयार्दा में फिसलन भरा शमशान मार्ग, शव यात्रियों के लिए बना परेशानी का कारण

एम.डी.मंसूरी September 4, 2020, 8:30 pm Technology

झाँतला। समीपस्थ ग्राम मोटियार्दा में गुरुवार को कीचड़ भरे मार्ग से निकली शवयात्रा में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लम्बे समय से ग्रामीण शमशान तक सड़क बनाने की मांग कर रहे है लेकिन पंचायत के पास प्रयाप्त राशी नहीं होने से सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीण नेमीचंद धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया की गांव में गुरुवार को एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी। जिसकी शवयात्रा के दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शमशान मार्ग पर सीसी रोड़ बनाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार पंचायत से गुहार लगाई लेकिन पंचायत ने मार्ग को सुधारने की पहल कभी नहीं की। बीते फरवरी माह में जब कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर यहां आये तब उन्होंने करीब आधा किलोमीटर शमशान घाट के पास बालाजी जी की छतरी तक सीसी रोड़ बनवाने का आश्वासन दिया था।लेकिन प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिर जाने बाद वे भी कुछ नहीं कर पाये। नेमीचंद की माने तो यह आज की समस्या नहीं है, बरसात के बाद भी गांव का गन्दा पानी इसी रास्ते पर फैलता है ऐसे में राहगीरों को तो परेशानी होती ही है, शवयात्रा के दौरान कई बार लोग फिसल गिर भी जाते है। एक बार फिर से ग्रामीणों ने मिडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारीयों से मांग की है कि वे सिंगोली तहसील की शहनातलाई पंचायत के गांव मोटीयार्दा में शमशान मार्ग की सुध ले। इस मामले पंचायत सचिव नोंदराम पाटीदार ने बताया कि मार्ग के लिए प्रस्ताव ले रखा है, लेकिन पर्याप्त राशी की स्वीकृति नहीं होने से सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। लेकिन जैसे ही पर्याप्त राशि मिलेगी, सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा।

Related Post