Latest News

चिकित्सा विभाग द्वारा केम्प लगा कर लोगो को जागरूक करते हुए लिये कोरोना के सेम्पल, तिलस्वाॅ चौराहे पर जनता ने जागरूकता के साथ दिये सेम्पल

प्रदीप जैन September 4, 2020, 3:25 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय तिलस्वाॅ चौराहे पर शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा केम्प लगा कर लोगो को जागरूक करते हुए कोरोना के सेम्पल लिये। चिकित्सा विभाग की टीम मेडीकल आफीसर डाक्टर मुकेश धाकड़ के नेतृत्व में प्रातः 11-30 बजे से तिलस्वाॅ चौराहे पर कैम्प लगा कर लोगो को जागरूक करते हुए देश में चल रही कोरोना महामारी से बचने के तौर तरीके बताते हुए सेम्पल देने के लिए प्रेरित किया जिसके चलते लोगो ने भी जागरूकता दिखाते हुए आगे आकर अपनी कोरोना जांच हेतु सेम्पल दिये। चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगो को कोरोना से डरने का नही इसका समझदारी से सामना करने की बात कही साथ ही शासन की एडवाइजरी का पुरा पालन करने पर इस महामारी से बचा जा सकता है इसके लिए लोगो को समझाईश दी। कैम्प के दौरान डाक्टर मुकेश धाकड़ के साथ चिकित्सा विभाग के दिनेश कुमार राठौर प्रकाश चंद्र चौधरी सोहेल मंसुरी श्रीपाल सिंह देवड़ा पंकज सोनी तथा पुलिस प्रशासन के मेघराज आर्य उपस्थित थे।

Related Post