Latest News

सुरेश साहू हत्याकाण्ड के विरोध में केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

Neemuch Headlines September 3, 2020, 10:06 pm Technology

नीमच। म.प्र. शासन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नाम मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को रमेश साहू हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कार्यवाही की मांग की गई। गुरूवार दोपहर 1 बजे जिला शिवसेना इकाई द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि एसडीएम एस.एम. साक्य को भी ज्ञापन की प्रति प्रेषित की गई। ज्ञापन में उल्लेख कर बताया कि शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौ भक्त रमेश साहू का उनके निवास स्थान पर रात्रि 1 बजे अज्ञात लुटेरों असामाजिक तत्वों द्वारा लूट मार कर गोली से हत्याकांड कर दिया। इस घटना की शिवसेना जिला इकाई तीव्र निंदा करती है और मध्यप्रदेश शासन से मध्यप्रदेश में रात्रि कालीन पुलिस गस्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग करती है ताकि भविष्य में इस प्रकार कोई भी लूटपाट हत्याकांड की घटना नहीं हो। पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाए इसके लिए राज्य सरकार पुलिस विभाग के अधिकारियों की विशेष बैठक लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने पर विचार करें ताकि भविष्य में इस प्रकार कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता या राजनेता की हत्या नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में सामाजिक एवं राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा हो सके और प्रदेश में समाज सेवा के कार्य निरंतर जारी रहे। इस अवसर पर शिवसेना जिला इकाई प्रमुख भगतराम नायक प्रदेश महासचिव रंजन स्वामी शिवसेना संगठन एडवोकेट आसनदास लालवानी, एडवोकेट विजयसिंह चैधरी, कृष्णा कनौजिया सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे। ज्ञापन के अन्त में दो मिनट का मोन रखकर रमेश साहू के निधन पर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गई।

Related Post