Latest News

सिंगोली क्षेत्र में जंगली सुअरों का आतंक, फसलों की बर्बादी से किसान परेशान,

एम डी मंसूरी September 3, 2020, 8:04 pm Technology

सिंगोली। तहसील क्षैत्र के ग्राम फुसरिया और लालगंज में बीते कुछ दिनों से जंगली सूअरों का आतंक है। वे रात के समय खेतों में जाकर फसलों को नष्ट कर रहे है! इस आशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण शंकरलाल पटेल एवं बाबूलाल धाकड़ ने बताया कि फुसरिया में बीते कुछ दिनों से जंगली सूअरों का झुण्ड गांवों के आसपास घूम रहा है। झुंड में करीब 40 से 50 सूअर है, जो गांव के नजदीक एक खेत से दूसरे खेत मे जाकर मक्का मूंगफली सहित अन्य फसलो को नुकसान पहुंचा रहे है। देखने मे आया है कि वे दिन के समय में भी खेत सुना पाकर खेत मे घुस जाते है और फसलों को जमीन से उखाड़ कर नष्ट कर रहे है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि वह सूअरों खदेड़ने या उन्हें पकड़वाकर दूर जंगल मे छुड़वाने का प्रबंध करें अन्यथा क्षेत्र का किसान बर्बाद हो जाएगा। वे बताते है कि क्षेत्र का किसान पहले ही मौसम की मार झेलते आधे से ज्यादा फसलों की बर्बादी भुगत चुका ऐसे में सुअरों की मौजुदनी उन्हें पूरी तरह से बर्बाद करके छोड़ेगी।

Related Post