Latest News

बहुमूल्य सागवान की लकड़ी से भरा ट्रक जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, जावद पुलिस एवं वन विभाग की कार्यवाही

neemuch headlines September 3, 2020, 3:22 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, अअपु जावद एम.एल.मोरे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जावद ओ.पी.मिश्रा तथा उनि आर.पी.मिश्रा के नेतृत्व में जावद पुलिस टीम एवं वन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही कर टाटा ट्रक 1109 वाहन क्रमांक एमपी 09 जी एफ 7115 में तस्करी कर ले जाई जा रही सागवान की लकड़ी के 106 नग अनुमानित मुल्य लगभग 2 लाख रुपये सहित 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस थाना जावद को सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल से अवैध कटाई कर सागवान की बहुमुल्य लकड़ी की तस्करी करते हैं। सूचना पर से पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने बुधवार की बीती रात्री को जावद तहसील के अठाना की ओर ग्राम आटा सरोदा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान उक्त मार्ग से राजस्थान रोड की तरफ से जाने वाले टाटा ट्रक 1109 वाहन क्रमांक एमपी 09 जी एफ 7115 को रुकवाया जाकर तलाशी के दौरान ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही बहुमूल्य सागवान की लकड़ी के 106 नग जब्त कर चालक सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्व थाना जावद पर अपराध क्रमाक 324/20 धारा 379 भादवि एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26,41,52 के अन्तर्गत पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी -

1. युसूफ खान पिता रशीद खान उम्र 53 वर्ष निवासी डाबर महेश्वर जिला खरगौन

2. दीपक पिता राधेश्याम उम्र 24 वर्ष निवासी हाटपिपलिया जिला देवास

3. श्यामनाथ पिता गनपतनाथ जाती नाथ उम्र 40 वर्ष महेश्वर जिला खरगोन

जप्तशुदा मश्रुका - सागवान की लकड़ी के 106 नग अनुमानित मुल्य 02 लाख रुपये एवं ट्रक

सराहनीय कार्य :- उक्त कार्यवाही में थाना जावद के उप निरी. आर. पी. मिश्रा, आर सौरभ सिंह, शेलेन्द्र सिंह, अचित्र सेंगर, लक्ष्मीनारायण शर्मा, वन विभाग-डिप्टी रेंजर भरत कुमार दुबे, फारेस्ट गार्ड जी.एल. मकवाना, चम्पालाल गायरी, तरुण बोरिवाल, छाड़मल किलोरिया वनताल, अश्वनी पारिख का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post