Latest News

यह है नगर परिषद की सफाई व्यवस्था, चारो और गंदगी साथ में आवारा सुअरो का जमघट

ओमप्रकाश कसेरा September 3, 2020, 8:22 am Technology

जावद। नगर में साफ-सफाई व्यवस्था किस प्रकार की है यह बताने की आवश्यकता नहीं है। जगह जगह कचरे के ढेर सड़ांध मारती नालिया मुख्य सड़कों चौराहे पर आवारा पशुओं और आवारा सूअरों का जमघट कहीं पर भी नगर परिषद मुख्य सड़कों से साफ सफाई करवा नगर को स्वच्छ रखती है मगर यह हालात विपरीत है अठाना दरवाजा से नारसिंह माता मंदिर जाने वाले मार्ग के पास कचरे का ढेर पिछले कई दिनों से पड़ा है। आसपास के रहवासी और सामने दुकानदार बदबू से परेशान है कचरे के ढेर में दिन भर आवारा पशु और सूअर कचरा सड़क पर बिखेर देते हैं। आसपास के रहवासी और कर्मचारी कचरे को साइड में नहीं डाल कर सड़क के किनारे ही डाल देते हैं। कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में भी नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही है और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है नगर परिषद अधिकारी को बताया तो उन्होंने कहा सफाई करवा देंगे।

Related Post