Latest News

जावद में पुलिया पर फिर से लगेगी रेलिंग

ओमप्रकाश कसेरा September 3, 2020, 8:10 am Technology

जावद। बस स्टैंड से गांधी चौराहे होते हुए रामपुरा दरवाजा जाने वाले मार्ग पर खाल के ऊपर बनी पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से हादसे की आशंका बनी हुई है। इसी मार्ग से मोरवन बावल रतनगढ़ डिकेन तक की यात्री बसों का आवागमन लगा रहता है पुलिया इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। कुछ ही दूरी पर नगर परिषद का कार्यालय है इसके अलावा यह मार्ग बायपास को जोड़ता हुआ अठाना दरवाजा की ओर निकलता है कुछ लोगों ने रेलिंग रात के समय में किसी अज्ञात के द्वारा काट कर ले जाने की बात कही जबकि कुछ लोगों ने कहा की रेलिंग पिछले वर्ष अति वर्षा के कारण पानी में वह कर चली गई अलग-अलग प्रकार के कयास लगाए जाने पर नीमच पीडब्ल्यूडी अधिकारी महोदय एम एल माली से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जिस पर उन्होंने बताया लगभग इसी वर्ष जनवरी फरवरी माह में पुलिया पर रेलिंग लगाई गई थी इस वर्ष बारिश के मौसम से पूर्व पुलिया से रेलिंग इस आशंका से हटा दी गई वर्षा से पानी पुलिया के ऊपर से गुजरते वक्त पानी के साथ पेड़ या अन्य कोई भारी भरकम सामग्री बेकर निकलने के दौरान ट्रेलिंग टूट कर बढ़ने का खतरा बना हुआ रहता है। अब बारिश का मौसम जाने को है आम जनता को परेशानी ना हो इसको देखते हुए फिर से पुलिया पर रेलिंग लगवा दी जाएगी।

Related Post