Latest News

प्रशासन के सहयोग से कन्टेनमेन्ट क्षेत्र के रहवासियों में काढा किया वितरण

प्रदीप जैन September 2, 2020, 7:21 pm Technology

सिंगोली! नगर में बढ रहे लगातार कोरोना पाजिटिव केस को दृष्टिगत रखते हुऐ नगर के जागरूक समाजसेवी बाबु लाल जी गुर्जर ध्दारा पहल करते हुए एहतियात के तौर पर आयुष विभाग मध्यप्रदेश जीवन अमृत योजना के तहद त्रिकटु चुण काढा का वितरण करने का सुझाव नगर के जनहितेषी वाट्सप ग्रुप नगर स्वच्छ अभियान सिंगोली मे सुझाया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए जागरूक मनीष राठोर आयुष फार्मासिस्ट सिंगोली ने जिला आयुष अधिकारी डॉ निधि गुप्ता के परामर्श व जागरूक समाजसेवीयो के सहयोग से आयुष विभाग सिंगोली से 50 पैकेट वितरण के लिए उपलब्ध कराये जिन्है प्रशासन कि गाईडलाईन्स का पालन करते हुऐ प्रशासन के सहयोग से जरूरत मन्द कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में आस पड़ोसियों को बाटे गये व सभी से कोरोना से डरने नही बल्कि सावधान व सतर्कता रख प्रशासन की गाईडलाईन्स का पालन कर प्रशासन का सहयोग कर कोरोना को पराजित करने का आह्वान किया गया कोरोना काल में सभी से प्रशासन का सहयोग करने का निवेदन किया गया काढा वितरण के लिए प्रयास में उज्ज्वल भारत अभियान के महासचिव महेंद्र सिंह राठौड़, लक्की नागर व आयुष विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा!

Related Post