Latest News

नीमच कलेक्टर के आदेश पर शहर में हुई चालानी कार्रवाई, इस बार ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों के भी कटे चालान

neemuch headlines September 2, 2020, 7:10 pm Technology

नीमच! जिले एवं शहर में प्रतिदिन बढ़ते कोराना के आंकड़े को देखते हुए कोविड-19 के नियमों एवं शासन के आदेशों का पालन कराने के उद्देश्य को लेकर जिला कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे के निर्देश पर बुधवार को नायब तहसीलदार पिंकी साठे व कैंट पुलिस शब्बी मेव सब स्पेक्टर एवं प्रशासन की टीम द्वारा शहर में बिना मार्क्स लगाए वाहन चलाने वाले लोगों के चालान बनाये गये वही टैगोर मार्ग वीर पार्क रोड शॉपिंग कंपलेक्स और सब्जी मंडी मैं बिना मार्क्स लगाएं ग्राहकों के साथ साथ इस बार दुकानदारों के भी चालान जिला प्रशासन द्वारा काटे गए। करीब आज जिला प्रशासन ने बिना मार्क्स लगाएं वाहन चालको एवं दुकानदार व ग्राहकों सहित लगभग 30 से अधिक चालन बनाकर शमन शुल्क वसूला साथ ही चालान के साथ-साथ मार्क्स भी वितरण किए गए। बाजार में सभी दुकानदारों व ग्राहकों को शोशल डिस्टेंस की समझाईश भी दी गई।

Related Post