Latest News

सिंगोली तहसील के ग्राम जाट में गौमाता पर कहर, गौशाला में बीमारी और भूख से हुई 80 से ज्यादा गायों की मौत।

एम.डी.मंसूरी September 1, 2020, 9:23 pm Technology

झाँतला। तहसील के ग्राम जाट में बनी गौशाला में गौमाता पर कहर ढाया जा रहा है। कैदियों की तरह बंद, गायों को न खाने को चारा मिल रहा है और न साफ पानी। बरसात के मौसम में जब धरती पर चारों और हरियाली है तब गायों को भूखे मरना पड़ रहा है। 2 से 3 महीने में लगभग 80 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है।

उक्त आरोप बजरंग दल सह संयोजक राधेश्याम धाकड़ ने अपने साथियों के साथ गौशाला के हालात देखकर लगाया है। वे यह भी बता रहे हैं की ग्राम जाट में 6 माह पूर्व शासन द्वारा गौशाला का निर्माण करवाया गया था, उक्त गौशाला में गायों की रक्षा और खान पान के लिए सरकार की ओर से पर्याप्त राशि का भी प्रावधान किया गया है। बावजूद बड़ी तादात में गायों की मौत? निश्चित ही सवाल खड़े करती है। बताया जाता है कि लोगों ने करीब डेढ़ सौ गायों को गौशाला में सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था कि वह खा पीकर तरोताजा और स्वस्थ महसूस करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वे वहां बे मौत मर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की लापरवाही से अब तक 100 के आसपास गायों की मौत हो गई है, और भूख से प्रतिदिन दो से तीन गायों की मौत हो रही है। ग्रामीणों की माने तो जब से गौशाला चालू हुई है तब से न तो समिति बनी और न शासन की ओर से मिलने वाली राशि का उपयोग हुआ है। कुछ गौ भक्त है जो भूसा इत्यादि डाल जाते हैं। पंचायत की ओर से यहां कोई प्रबंध नहीं दिखता। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि गौशाला बनाई गई खैर की भी सफाई नहीं होती है, बदबूदार पानी पीकर गाये बीमार पड़ जाती है। गौशाला में आज भी कई गायें बीमार है, लेकिन पंचायत ने कभी पशु चिकित्सक को ले जाकर उनका उपचार नहीं करवाया। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने गौशाला को लापरवाह लोगों के भरोसे छोड़ दिया जिसने गौमाता मौत के मुंह समा रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि संबंधित गौशाला की तुरंत सुध लें अन्यथा उन्हें आंदोलन लिए मसजबुर होना पड़ेगा।

इनका कहना है:- आरोप निराधार है पंचायत द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से प्रबंध किया जा रहा है और शासन के निर्देशानुसार शीघ्र ही समूह को गौशाला की व्यवस्था सौंप दी जाएगी। प्रतिदिन गाय मरने की जानकारी भी लोग गलत दे रहे हैं।

-कालूराम धाकड़, सचिव ग्राम पंचायत जाट

Related Post