भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन के साथ-साथ रेल और सड़क यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। भोपाल, इंदौर समेत कई रूटों पर ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं, यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। MP में घना कोहरा बना आफत, कई ट्रेनों की रफ्तार थमी, दिल्ली रूट सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यप्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। रात और सुबह के समय छा रहे घने कोहरे ने आम लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। सड़कों पर दृश्यता इतनी कम हो गई है कि वाहन चालकों को धीमी रफ्तार में चलना पड़ रहा है। इसी का सीधा असर अब रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह से ही राज्य के कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। लोग प्लेटफॉर्म पर घंटों अपनी ट्रेनों का इंतजार करते रहे। रेलवे अधिकारियों की ओर से लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है कि यात्री यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। कोहरे की वजह से MP में ट्रेनें लेट घने कोहरे के कारण मध्यप्रदेश में ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने तय समय से एक से दो घंटे देरी से चल रही हैं। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने की वजह से रेलवे को ट्रेनों की स्पीड घटानी पड़ रही है। MP में ट्रेन लेट होने से सबसे ज्यादा असर दैनिक यात्रियों और लंबी दूरी का सफर करने वालों पर पड़ रहा है। कई यात्री अपने काम पर समय से नहीं पहुंच पाए, तो कुछ को आगे की कनेक्टिंग ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। स्टेशन पर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे खासतौर पर परेशान नजर आए। ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश: 24 घंटे बाद फिर दिखेगा मौसम में बदलाव, बढ़ेगी ठंड, छाएगा घना कोहरा, पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान मध्य प्रदेश: 24 घंटे बाद फिर दिखेगा मौसम में बदलाव, बढ़ेगी ठंड, छाएगा घना कोहरा, पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान समाधान योजना: पहले चरण की अवधि बढ़ी, अब 31 जनवरी 2026 तक मिलेगा 100 फीसदी तक सरचार्ज में छूट का लाभ समाधान योजना: पहले चरण की अवधि बढ़ी, अब 31 जनवरी 2026 तक मिलेगा 100 फीसदी तक सरचार्ज में छूट का लाभ MPPSC Update: राज्य , वन और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षाओं का शेड्यूल जारी; 10 जनवरी 2026 से आवेदन, जानें Exam Dates MPPSC Update: राज्य , वन और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षाओं का शेड्यूल जारी; 10 जनवरी 2026 से आवेदन, जानें Exam Dates घने कोहरे और तेज ठंड की चपेट में मध्य प्रदेश, पारा 4 डिग्री से नीचे, 4 जनवरी तक स्कूल बंद, पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान घने कोहरे और तेज ठंड की चपेट में मध्य प्रदेश, पारा 4 डिग्री से नीचे, 4 जनवरी तक स्कूल बंद, पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित इस मौसम में दिल्ली रूट से आने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। मालवा एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें तय समय से काफी देरी से मध्यप्रदेश पहुंच रही हैं। कुछ ट्रेनों में 8 से 10 घंटे तक की देरी की जानकारी सामने आई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, उत्तर भारत में भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो रही है। दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें जब कई राज्यों से गुजरती हैं, तो हर जगह कोहरे का असर उनकी स्पीड पर पड़ता है। इसका सीधा असर MP के यात्रियों को झेलना पड़ रहा है। यात्रा से पहले जरूर जांचें ट्रेन स्टेटस रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से खास अपील की है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस जरूर चेक करें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और हेल्पलाइन नंबर के जरिए यात्रियों को ट्रेन की स्थिति की जानकारी दी जा रही है। हमारी टीम से बात करते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। कोहरे में ट्रेन की रफ्तार कम करना जरूरी होता है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। इसी वजह से देरी हो रही है, लेकिन यह अस्थायी स्थिति है। सड़कों पर भी कोहरे का असर रेल यातायात के साथ-साथ सड़क परिवहन भी कोहरे की चपेट में है। शुक्रवार सुबह शहडोल शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे थे कि कुछ मीटर आगे का रास्ता भी साफ नजर नहीं आ रहा था। वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते दिखाई दिए। कई जगहों पर वाहनों की कतारें लग गईं। ठंड और कोहरे के कारण लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। रतलाम में 9 डिग्री पहुंचा तापमान मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में ठंड ने नए साल की शुरुआत में ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे दृश्यता काफी कम हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार ठंड अचानक बढ़ी है। बीते कुछ दिनों से तापमान 10 डिग्री से नीचे नहीं गया था, लेकिन 2026 की शुरुआत में ही मौसम ने करवट ले ली। ठंड के चलते लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। MP में मौसम का बदलता मिजाज मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार कम हैं। सुबह और रात के समय कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। इससे रेल और सड़क यातायात पर असर जारी रह सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्द हवाओं और नमी की वजह से कोहरा बन रहा है। जब तक मौसम में बड़ा बदलाव नहीं होगा, तब तक यही स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।