Latest News

कोरोना काल को देखते हुए इस तरह मना मोहर्रम पर्व

हबीब राही September 1, 2020, 9:14 pm Technology

जावद। सम्पुर्ण भारत में कोरोना काल चल रहा है कुछ माह पुर्व हर राज्य में लोक डाउन लगा कर नागरिको को घरो में रहने की सलाह दी गई थी। लेकिन अब सम्पुर्ण भारत को अनलोक किया जा चुका है। कोरोना काल से पहले जिस तरह भारत में हर वर्ग के पर्व मनाने पर रोक नहीं थी अब त्यौहोरो को भीड़ लगा कर मनाने पर पाबंदी लगी हुई है, नागरिक त्यौहारो को उत्साह पुर्वक नहीं मना पा रहे है। इसी कड़ी के तहत मुस्लिम समुदाय का मोहर्रम पर्व चल रहा है यह पर्व ईमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है। इस पर्व के लिए युवा बड़ी बेसबरी से इंतजार करते है, नगर में जुलुस व अखाड़े निकाले जाते है लंगर खिलाए जाते है। कोरोना जैसी भयानक बिमारी को देखते हुए जावद नगर में यह सब आयोजन भव्य रूप से नहीं किए गए। प्रशासन के नियमो का पालन करते हुए इस वर्ष छोटे ताजिये बनाए गए जिन्हे ईमाम बाड़े में एक ही स्थान पर रखा गया। धर्मप्रेमीयों ने यहा आ कर फातेहा, दरूद कर मन्नते मांगी। अंतिम दिन रात को 10 बजे करबला जाने से पूर्व सुलेमान कुंडला वालो ने ताज़िये व अखाडे वालो को सम्मान पुर्वक साफे बंधवा कर ताज़ियो को विदा किया! खैरादियों के अखाडे के उस्ताद सैयद अनवर हुसैन ने प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार पूर्ण करने पर बधाई दी एवं आभार जातया। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष मोहर्रम पर्व पूर्ण होने के बाद ईदगाह में शहर क़ाज़ी साहब की सरपरस्ती मे सभी अखाड़ों वालों व ताज़ियादारों ने सैयद अनवर हुसैन को सर्व सम्मति से उस्ताद एवं रईस हुसैन को खलीफा नियुक्त किया था। खरेदी अखाड़े के ताजदार बंटी शाह, नासिर शाह, सलीम शाह, हाज़ी अब्दुल अजीज़, आरक्षक सुनील डिंडोर, आरक्षक सुरेश पाटीदार के भी साफा बांधकर स्वागत व सम्मान किया गया।

Related Post