Latest News

UHM ग्लोबल फाउंडेशन ने गरीब लोगो को भोजन और वस्त्र का वितरण किया।

Neemuch Headlines August 31, 2020, 9:40 pm Technology

नीमच। जहा संपूर्ण देश आज वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है ऐसे में नीमच की UHM ग्लोबल फाउंडेशन संस्था ने एक अभिनव पहल करते हुए गरीब और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले निर्धन गरीब बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें भोजन वस्त्र के साथ दैनिक उपयोगी सामान पहुंचाया। संस्था के सदस्य आकाश पथरोड ने बताया कि वैश्विक महामारी में संस्था ने अपनी पूरी टीम के साथ नीमच शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान कई क्षेत्रों में ऐसे निर्धन गरीब बच्चों को देखा गया जिनके पास पहनने के अच्छे कपड़े भी नहीं थे ऐसे में फाउंडेशन ने मिलकर गरीब और निर्धन बच्चों को चिन्हित कर उन्हें और कपड़े वितरित किए इस दौरान सहयोगी रहे फाउंडेशन के सदस्यगणों आकाशदीप पथरोड, इरफान छिपा, मानसी राव, विशाल शर्मा, मदन धाकड़, हरीश राठौर, राजेन्द्र चौहान, अमित कुशवाह, गोपाल माली, भेरूलाल प्रजापत, छवि देशमुख, रामदयाल कारपेंटर, गणेश प्रजापति, संध्या प्रजापति, रामप्रसाद धाकड़, जयदीप शर्मा, मुकेश मेनारिया, कैलाश सुथार, तेजपाल जणवा, मनोज गोयल, शशि प्रजापति, प्रभुलाल पाटीदार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Post