Latest News

हिंदू मुस्लिम त्योहारों पर लगा कोरोना का ग्रहण, नही निकले डोल ग्यारस पर बैवाण,व मोहर्रम पर ताजिए, सभी मंदिरों पर ही हुई पूजा अर्चना व मस्जिद में हुई ईबादत

निर्मल मूंदडा August 31, 2020, 6:38 pm Technology

रतनगढ़! जहां इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रभाव के चलते समस्त सामाजिक कार्यक्रम बंद हो गए है वही इसका असर प्रतिवर्ष होने वाले हिंदू मुस्लिम समाज के समस्त धार्मिक पर्वो पर भी बहुत बुरी तरह से पडा है।प्रति वर्ष इस समय जहां हिंदू समाज के 10 दिवसीय गणपति उत्सव, डोल ग्यारस जलझूलनी एकादशी, पर्युषण पर्व के रंग में भक्ति भाव,आस्था, उमंग व हर्षोल्लास के साथ पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहता है। वही मुस्लिम समाज द्वारा भी पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत की याद में दस दिवसीय मोहर्रम पर्व मनाया जाता है।

नहीं निकले हिंदुओं के बैवाण व मुस्लिमो के ताजीए- इस वर्ष शासन की विशेष गाईड लाइन एवं दिशा निर्देशो के चलते सभी समाजो के मंदिरों से निकलने वाले डोल (बैवाण) नहीं निकाले गए।वही सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली गणेश प्रतिमा की स्थापना भी इस वर्ष नहीं की गई।सभी भक्तों ने अपने घरों पर ही गणेश जी की स्थापना की। तो मुस्लिम समाज के द्वारा भी इस वर्ष मोहर्रम पर्व पर ताजिए नही निकालते हुए मस्जिदों मे ही ईबादत की गई। डोल ग्यारस के अवसर पर बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच नगर के सभी मंदिरों मे विराजमान आदमकद चमत्कारिक प्रतिमाओ को सुंदर एवं आकर्षक मनमोहक रूप से श्रंगारित कर सजाया गया। जहां अधिकांश समाज के मंदिरों के द्वारा नदी से जल लाकर भगवान की प्रतिमा को स्नान कराया गया।वही तीन चार समाज के मंदिरों से चार पांच भक्तो द्वारा अपने सर पर उठाकर जयकारे लगाते हुए भगवान की प्रतिमाओं को नदी दरवाजा प्रांगण पर भगवान को नदी के जल से शाही स्नान कराकर सिमीत संख्या में उपस्थित भक्तों की उपस्थिति में विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई। सभी भक्तों को प्रसाद वितरण कर पुनःअपने गंतव्य पहुचकर सभी मंदिरों पर एक बार फिर आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया मनाई वामन जयंती- दूसरे दिन माहेश्वरी समाज के श्री गोवर्धननाथ मंदिर पर वामन जयंती मनाई जहां क्षेत्र के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित रतनलाल व्यास एवं पूजारी विष्णुदत्त व्यास के द्वारा कथा,आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान नगर परिषद सीएमओ पवन कुमार फूलफकिर,थाना प्रभारी संदिपसिंह तौमर, एएसआई दशरथसिंह चौहान कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासनिक लवाजमे के साथ पूरी मुस्तेदी से डटे रहे।

Related Post