Latest News

ग्राम खोर में गुस्साई महिलाओ ने किया चक्काजाम, मोके पर चोकी प्रभारी और वरिष्ठ नागरिको ने मामले को शांत करवाया

संजय पण्डया August 31, 2020, 1:03 pm Technology

खोर। जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोर में आज सुबह उस समय आवागमन बंद हो गया जब इन्दिरा काॅलोनी की गुस्साई महिलाओं ने रोड़ जाम कर।

अचानक हुए इस घटनाक्रम से अफरा तफरी मच गई। पंचायत के जिम्मेदार और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच समस्या निदान का आश्वासन दिया उसके पश्चात रोड़ पर आवागमन प्रारंभ हुआ। इस संदर्भ में ग्राम खोर के समाजसेवी व पत्रकार संजय पंड्या से चर्चा की तो उन्होने बताया कि ग्राम खोर में स्थित इन्दिरा काॅलोनी की मुख्य समस्या बरसात का पानी एक जगह एकत्रित होने से प्रारंभ हुई। इन्दिरा काॅलोनी में कुछ व्यक्ति जो पानी की निकासी नहीं होने दे रहै है। पानी की निकासी को पूरा रोक दिया जिससे सम्पूर्ण इन्दिरा काॅलोनी का पानी व वर्तमान हो रही बरसात का पानी एक जगह एकत्रित हो रहा था । काॅलोनी में आवागमन का मार्ग कच्चा होने से एकत्रित पानी से कीचड़ ही कीचड़ व्याप्त हो गया। जिससे परेशान महिलाओं और रहवासियों ने रोड जाम कर मोर्चा खोल दिया। जैसे ही जाम की सूचना जिम्मेदारो ंको मिली तो वे मौके पर पहुंचे। जिसके बाद ये समझौता हुआ है रोड़ का काम चालू करेंगे, रोड बनाकर समस्या का समाधन करेंगे पानी निकासी का माध्यम बनाया जायेगा उसके पश्चात ही रहवासी रोड़ से हटे और आवागमन चालू हुआ। मौके पर पहुंचे नयागांव पुलिस चैकी प्रभारी गिरीवाल एवं टीम व ग्राम पंचायत सचिव खोर कमलेश धाकड़ और सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण खोईवाल आदि ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर ग्रामीण जनों को संतुष्ट किया।

Related Post