Latest News

उड़ान अभियान के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अध्यापिका द्वारा अपने स्तर पर ग्राम पंचायत के समस्त गांव में 1500 पौधे लगवाने का लिया संकल्प

दिलीप भारद्वाज August 31, 2020, 12:59 pm Technology

प्रतापगढ़ से 22 किलोमीटर नारायण खेडा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमलीखोरा की अध्यापिका ममता शर्मा द्वारा अपने स्वयं के स्तर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1500 पौधे पूरी ग्राम पंचायत में प्रत्येक घर में वितरित करने का एक अनुकरणीय कार्य शुरू किया गया, अध्यापिका ममता शर्मा द्वारा बताया गया कि बालिका सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे उड़ान अभियान के तहत बालिका शिक्षा को मजबूत करने और बालिकाओं को उच्च स्तर के अध्ययन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार को नारायणखेडा ग्राम पंचायत के लगभग 10 गांवों में 1500 पौधे प्रत्येक परिवार के सदस्य को विशेषकर बालिका को एक पौधा देखकर उसे बड़ा करने और साथ ही अपने अध्ययन को नियमित रखने हेतु प्रत्येक घर में एक पौधा वितरित किया गया।

 उड़ान अभियान के तहत संकल्प लिया गया कि "एक पेड़ एक संकल्प, हर बेटी शिक्षित हो हमारा पहला कर्म, बालिका सशक्तिकरण की ओर एक नया कदम" के लोगो के साथ इस अभिनव अभियान की पहल की गई इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को जिस प्रकार से एक पौधा पेड़ बनकर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन जाता है और यह हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक होता है उसी प्रकार से शिक्षा भी हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है एक छोटी कक्षा से लेकर उच्च स्तर तक का अध्ययन हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और विशेष रूप से जब हमारे घर की बेटियां एक उच्च स्तर का अध्यन प्राप्त करती है तो निश्चित रूप से एक परिवार से लेकर एक देश का विकास होता है विद्यालय की पूर्व एसटीसी छात्रा लता मीणा ने बताया कि और जिस प्रकार से पौधा पेड़ होकर हमें विभिन्न प्रकार की वस्तुएं प्रदान करता है उसी प्रकार से अगर हमारी बहन बेटियां पढ़ लिखकर जीवन में आगे बढ़ती है तो निश्चित रूप से उनका एक उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है और वह देश के विकास में अपना दिल से सहयोग करती हैं इसी उद्देश्य के साथ इस पहल को धरातल पर सफल करने का प्रयास किया जा रहा है पूर्व छात्र देवीलाल मीणा ने बताया कि गांव के लड़के लड़कियों की एक टीम बनाई जो विद्यालय की अध्यापिका के सभी कार्यों में सहयोग करती है जिसे गुरु भक्तों की महिमा के रूप में गुरु शिष्य के रिश्ते को और भी विश्वास नहीं है कर्मठ सील और मजबूत बनाने के उद्देश्य से गुरु-भक्त सेंगा कालीबाई शिक्षा जागृति दल अभियान नाम दिया गया इस दल के द्वारा एक पेड़ एक संकल्प हर बेटी शिक्षित तो पहला कर्म को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा क्योंकि अगर हमारी बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़ती है तो निश्चित रूप से हमारे गांव के साथ-साथ हमारे देश का भी नाम होता है और हमारी वर्तमान परिस्थितियों में भी काफी सुधार आता है, नर्सरी से पौधे लाने से लेकर ग्राम पंचायत के सभी गांव के प्रत्येक घर में पौधा वितरण करने का कार्य हमारे इसी दल द्वारा पूर्ण निष्ठा के साथ पूर्ण किया जाएगा इस अवसर पर अध्यापक विजय तोमर दशरथ पाटीदार एसएमसी अध्यक्ष रूपलाल मीणा शेर सिंह मीणा लता मीणा वसुंधरा मीणा रानू मीणा सोना मीणा सिद्धेश्वरी करिश्मा पूजा मीरा लता मीणा काली मीणा हितेश मीणा देवी लाल मीणा अशोक मीणा अरविंद मीणा पृथ्वीराज लोकेश मनीष विदेश रितेश कालू मीणा प्रभु मीणा आकाश श्यामलाल राहुल लक्ष्मण मीणा श्यामलाल मीणा वार्ड पंच कांता मीणा आदि उपस्थित थे और सभी ने इस कार्य में अपना सहयोग देने का प्रयास किया और इसे सफल बनाने हेतु संकल्प लिया।

Related Post