Latest News

शासन की एडवाइजरी का पुरा पालन करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर में तीन दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग आरंभ।

प्रदीप जैन August 29, 2020, 11:40 am Technology

सिंगोली । स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में मंदसौर विभाग के निर्देशानुशार गुरूवार से तीन दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग आरंभ हुआ। जिसमे स्थानीय विधालय के आचार्य एवं दीदीयो को तीन दिन तक प्रशिक्षण दिया जावेगा। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार कक्षा 9 से 12 वी तक की कक्षाओं की आन लाईन पढ़ाई करवा कर छह माह का कोर्स दिया गया उसी अनुसार भैय्या बहिन की पढ़ाई करवाना ओर आन लाईन ही परीक्षा दिलवाना इस हेतु विधालय के आचार्य एवं दीदीयो को तीन दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभ्यास वर्ग के शुभारम्भ के अवसर पर अथिति के रूप में संकुल प्रभारी एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सोहन लाल रेगर केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन व्यवस्थापक प्रकाश शर्मा उपस्थित थे अतिथियों द्वारा मा शारदे की पूजन कर अभ्यास वर्ग की शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान अथिति परिचय संस्था प्राचार्य राम लाल धाकड़ ने करवाया तथा अमृत वचन शानू सोनी व व्यक्तिगत गीत दीपीका तिवारी ने प्रस्तुत किया। अभ्यास वर्ग शुभारम्भ के अवसर पर बोतले हुए प्राचार्य सोहन लाल रेगर ने बताया कि शिक्षकीय कार्य एक गुरूत्तर कार्य होता है इसलिए शिक्षा का स्तर उच्य होना चाहिए। व्यवस्थापक प्रकाश शर्मा ने बताया कि देश अभी विषम परिस्थिति में है ओर शिक्षा जगत पर भी संकट है परन्तु ऐसे समय का सामना करते हुए हमे शिक्षा के कार्य को आगे बढ़ाना है। हमारे देश में शिक्षा का काम अनादिकाल से होता आया है भगवान ने भी गुरूओं से शिक्षा गृहण की थी हमारे देश पर मुगलो ओर अंग्रेजों ने बहुत शितम किये है ओर हमारी संस्कृति और शिक्षा को भी भ्रमित ओर प्रभावित किया है। देश में वर्तमान सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई है जो हमारे देश के अनुरूप है नई शिक्षा नीति के अन्दर मांगने के बजाय देने की भावना वाली शिक्षा पर जोर दिया गया है देश में विधा भारती के माध्यम से लगभग 20 हजार विधालय संचालित हो रहे हैं ओर इनमे लगभग 2 लाख आचार्य ओर दीदी काम कर रहे हैं तथा पुरे देश में करीब 25 लाख भैय्या बहिन विधा भारती के स्कूलो मे पढ़ाई कर राष्ट्रीयता से ओतप्रोत होकर देश भक्ति के साथ अपना भविष्य बनाने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने अपने अध्यक्षिय उद्बबोधन मे बताया कि हमे गर्व है की हम ऐसे संगठन से जुड़े हुए है जो राष्ट्र के नव निर्माण में लगा हुआ है हमारा देश आज भी संस्कार और संस्कृति के दम पर जिंदा है ओर इसी ताकत के कारण भारत देश पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है। देश में केन्द्रीय सरकार देश को आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए शतत प्रयासरत हैं। समय बड़ा विषम परिस्थिति वाला है हम सब मिलकर इस विषम परिस्थिति का सामना करे ओर सरकार के निर्देश का पालन करते हुए शिक्षा के काम को आगे बढ़ाना है। यह समय निज हित का नही होकर राष्ट्र हित का है इसलिए सभी राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए काम करे। अभ्यास वर्ग मे शासन की एडवाइजरी का पुरा ध्यान रखते हुए काम किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन दीदी आरती डाबी ने किया ओर आभार प्रधानाचार्य बिहारी लाल चौहान ने व्यक्त किया।

Related Post