Latest News

इंदिरा नगर की फर्म पंकज प्रोविजन पर खाद्य अधिकारी की कार्यवाही, बिना लेबल की लाल मिर्च के लिए नमूने

Neemuch Headlines August 27, 2020, 9:02 pm Technology

नीमच। आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला नीमच द्वारा दिनांक 26.08.20 को इंदिरा नगर क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण जिला खाद्य अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा द्वारा किया गया, जिसमे क्षेत्र की सबसे ज्यादा प्रचलित फर्म-पंकज प्रोविजन का निरीक्षण किया गया मौके पर घी, आटा, चाय पत्ती, मिर्च, हल्दी धनिया पाउडर व अन्य खाद्य सामग्री बहुतायत में संग्रहित कर विक्रय किये जा रहे थे। फर्म के संचालक नंदकिशोर पिता बगदीदास बैरागी मौके पर थे। उक्त फर्म की जांच के दौरान वहां लाल मिर्च पाउडर के बिना लेबल के पैकेट मिले, जिसका नमूना मानक स्तर की जांच हेतु संग्रहित किया गया। जैसा कि विदित है, की मिर्च पाउडर प्लैन पैकेट में विक्रय करना प्रतिबंधित है,जिसका प्रकरण न्यायालय में दर्ज किया जाएगा, पूर्व में नीमच जिले की कई फर्मो पर जुर्माने किये गए व सजा के प्रकरण दर्ज किए गए है और लाखों का माल जप्त किया गया है। लैब में मिर्च पाऊडर में रंगों की मिलावट की पुष्टि जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात की जाएगी।

Related Post