Latest News

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में रतनगढ़ को प्रदेश में 9वां एवं जिले में प्रथम स्थान आने पर सफाई मित्रो का किया सम्मान

निर्मल मुंदड़ा August 26, 2020, 10:05 am Technology

रतनगढ़। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2020 का परिणाम प्रधानमंत्री व शहरी विकास मंत्री द्वारा 20 अगस्त को घोषित किया गया था जिसमे नगर परिषद रतनगढ़ को देश के वेस्ट जोन में 25000 से कम जनसंख्या वाले 565 निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की तुलना में 228 पायदान की छलांग लगाते हुए 40वीं रैंक प्राप्त हुई।साथ ही मध्यप्रदेश के 252 निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के मुकाबले 53 पायदान की छलांग लगाते हुए प्रदेश में 9वीं रैंक और नीमच जिले में 1रैंक प्राप्त करने पर नियमित रूप से स्वच्छ्ता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रो का सम्मान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न.प.सभागृह में सम्पन्न हुआ।समारोह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फूलफकीर व स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक घनश्याम सैन के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ठ कार्य करने के कारण निकाय के सभी सफाई मित्रो को पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस दौरान सीएमओ फूलफकीर ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात है कि नगर परिषद रतनगढ़ ने देश के वेस्ट जोन में 40 वां स्थान एवं प्रदेश में 9 वीं रैंक तथा नीमच जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस पुरे अभियान में सफाईमित्रो, आम जनता, व्यापारियों, राजनेताओ, समाज सेवियों,पत्रकारों एवं नगर परिषद की टीम ने कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। में सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ। और पुनःस्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में रतनगढ़ को नम्बर 1 बनाने हेतु सभी से प्रयास करने की अपील करता हूँ। इस अवसर स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक घनश्याम सैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी के सहयोग से जो अभूत पूर्व सफलता प्राप्त हुई है इसके लिए सभी सफाई मित्रो व निकाय की टीम, नगर वासियो को बधाई के साथ दिल से धन्यवाद पिछले वर्ष की तुलना में निकाय ने रैंकिंग में सुधार करते हुए 2020 में ओडीएफ-प्लस, कचरा प्रबंधन, होम कम्पोस्टिंग इकाई, 3R सिद्धांत पर बेहतर कार्य किया है जिसे हमे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में निरंतर जारी रखते हुए रतनगढ़ को नम्बर वन बनाने के लिए अभी से जुटना होगा।इस अवसर पर निकायकर्मी जगदीशचन्द्र राठौर, यशवंत पाटीदार, नन्दलाल पाटीदार, राहुल शर्मा, कैलाश बंजारा, राजेश पटवा,राजेन्द्र धाकड़, भरत भाटी, वृन्दावनदास बैरागी, पारस जैन सहित समस्त सफाई मित्र व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।अंत में लेखापाल जगदीश राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक सैन ने "गंदगी भारत छोड़ो" मध्यप्रदेश अभियान की शपथ भी दिलाई।

Related Post