Latest News

खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा की कनावटी क्षेत्र में कई संस्थानों पर छापामार कार्यवाही

Neemuch Headlines August 24, 2020, 9:36 pm Technology

नीमच। आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला नीमच में दिनांक 24.08.20 को कनावटी क्षेत्र में दुकानों का निरक्षण जिला खाद्य अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा द्वारा किया गया,लगातार गुणवत्ता विहीन खाद्य सामग्री विक्रय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जांच मनासा व जावेद, सिंगोली, जीरन व ग्रामीण क्षेत्रो में प्रति दिन जारी रहेगी।

1.श्रीनाथ किराना-दिलीप रमेशचंद्र पाटीदार-मौके पर साफ सफाई नही पाई गई ,कई स्थानों पर जाले लगे पाए गए।

2.गोयल किराना स्टोर-राजेश श्याम सूंदर गोयल-मौके पर साफ सफाई नही पाई गई व शक्कर की बोरी में चीटे घूमते पाए गए।

3.बंसल किराना-लोकेश बाबुलाल बंसल-मौके पर साफ सफाई नही पाई गई,पंजीयन नही पाया गया,मसाले के 500ग्राम के 100 पैक बेस्ट बेफोर निकलने के पश्चात विक्रय होते पाए गए,वर्ष 2019 के icecream व कोल्ड्रिंक पाए गए, जिन्हें नष्ट कराया गया और SSR Gold coconut powder -1kg pack का नमूना मानक स्तर की जांच हेतु लिया गया व दो दिन दुकान की पूर्ण सफाई करवाकर व्यवसाय करने हेतु निर्देशित किया गया।

4.खुशी किराना - तेजसिंह किशन सिंह राठौर - पंजीयन नही पाया गया,कोल्ड्रिंक की 6 बोटल व ब्रेड का 1 पैक, बेस्ट बिफोर निकलने के पश्चात विक्रय होते पाई गई।

5.काव्या मेडिकोज -भेपेंद्र रमेशचंद्र झाला-मौके पर खाद्य पंजीयन चस्पा नही पाया गया,कुछ फ़ूड सप्लीमेंट के बिल प्रदर्शित नही कर पाए।

समस्त फर्म को सुधार सूचना पत्र दिए जाएंगे व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार जांच प्रतिवेदन होने के पश्चात कार्यवाही की जाएगी। खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने बाताया की जिले में विभिन्न जगहों पर इस प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Post