Latest News

कंटेनमेंट एरिया में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर भूले अधिकारी, बिजली, पानी और छाया कोई सुविधा नहीं, परेशान हो रहे हैं कर्मचारी

एम.डी.मंसूरी August 24, 2020, 5:30 pm Technology

झाँतला। सिंगोली तहसील के ग्राम पाटन में गत शुक्रवार को तीन लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद गांव के दो अलग अलग भागों को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया। भारत सरकार द्वारा निर्धारित कंटेन्मेंट प्लान का पालन करवाने हेतु गठित टीम में शिक्षक, पटवारी, पंचायत कर्मी, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं सहित कोटवार को नियुक्त किया गया।

लेकिन जब से उनकी ड्यूटी लगी है तब से वे जरूरी सुविधाओं का अभाव महसूस कर रहे है। वहां चाय तो क्या पीने का पानी और बिजली की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों ने मौसम के अनुसार कंटेन्मेंट टीम को सुविधा नहीं दी है। बीते दो दिनों से क्षेत्र में बरसात हो रही है। वहां जो टेंट लगाया गया है वह भी कपड़े का होने से निरंतर पानी टपक रहा है, पॉइंट पर खड़े रह पाना भी मुश्किल है। जबकि जमीन पर भी तेज बहाव के साथ पानी बहता है। ऐसे में टेंट में न तो खड़ा रहा जा सकता है और नहीं बैठ सकते है। कर्मचारियों का कहना है यदि वाटर प्रूफ टेंट और तख्ते लगा दिए जाते तो वहां बैठ भी सकते थे। आज दोपहर में जब तेज बारिश हो रही थी तब कंटेन्मेंट पॉइंट पर कोई सूखा नहीं रहा। सभी के कपड़े गीले हो गए। परेशान होकर एक कर्मचारी ने तो यहां तक कह दिया कि अब तो ड्यूटी छोड़कर ही चले जाना चाहिए। यहां उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। अधिकारी शायद ड्यूटी लगाकर भूल गये है।

Related Post