Latest News

मनासा में आज विधायक मारू करेंगे करोड़ो के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

राकेश राठौर August 24, 2020, 10:01 am Technology

मनासा। विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू विधानसभा के विभिन्न गांव में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर करोड़ो रूपए के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान नलवा एवं मान्याखेड़ी में गौशाला निर्माण कार्यो का भी भूमिपूजन करेंगे। सुबह 10 बजे मनासा में करीब 5 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडल स्कूल छात्रावास भवन का भूमिपूजन करेंगे। सुबह 11 बजे तलाऊ पहुँच विधायक निधि से बंजारा बस्ती में बने सीसी रोड लागत 3.09 लाख व मान्याखेड़ी में विधायक निधि से बने सीसी रोड लागत 11.17 लाख रुपए और खेजड़ी में 9.66 की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण करेंगे। वहीं मान्याखेड़ी में करीब 37.84 लाख की लागत से बनने वाली गोशाला का भूमिपूजन करेंगे। यहां से विधायक मारू दोपहर करीब 1 बजे नलवा पहुचेंगे। यहां ढाणी में 29 लाख की लागत से बनी पुलिया व 11 लाख की लाख की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण व 37.84 लाख की लागत से बनने वाली गोशाला निर्माण व सुदूर सड़क नलवा से कराड़िया लागत 19 लाख का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2 बजे कुंदवासा में आयोजित समारोह में शामिल होंगे यहां 38.33 लाख की लागत से बनी पुलिया, 12 लाख की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण करेंगे। 3 बजे कुंडला पहुच आंगनवाड़ी भवन लागत 7.80 लाख, किचन शेड 2.95 लाख, सीसी रोड लागत 1.75 लाख, सीसी रोड 2.17 लाख व नाला निर्माण 14.50 का लोकार्पण करेंगे। शाम करीब 4 बजे खानखेड़ी टिन शेड निर्माण 1.51 का लोकार्पण करेंगे। शाम 6 बजे देथल पहुचेंगे। यहां पेवर ब्लाक 2 लाख, सार्वजनिक चबूतरा निर्माण 1.50 लाख, सीसी रोड 7.63 लाख, नालय निर्माण 7.63 लाख, नाला निर्माण 6.59 लाख का लोकार्पण करेंगे साथ ही सुदूर सड़क देथल प्रधानमंत्री रोड से संजीत की ओर लागत 24.48 लाख रुपए का भूमिपूजन करेंगे।

Related Post