ग्राम पंचायत बामौरा बमोरी द्वारा गरीबों के झोपड़ो पर चलाई जैसीपी, पीड़ितों ने सौंपा ज्ञापन

neemuch headlines August 21, 2020, 11:56 am Technology

नीमच! वर्तमान में जिले के हर क्षेत्र में गौशाला बनाने के नाम पर ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जगह-जगह अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत निरंतर कलेक्टर कार्यालय में पीड़ितों द्वारा की जा रही है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत बामोरा बमोरी में सामने आया जहां बीते कल बंबोरा पंचायत द्वारा गौशाला बनाने के नाम पर गरीबों को सूचना दिए बगैर उनके झोपडो पर जेसीबी चलाकर सारे झोपड़े तोड़ दिए गए ।जिसको लेकर सभी पीड़ित गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि जीरन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंबोरा में लगभग 5 वर्षों से भील आदिवासी गरीब झोपड़िया बनाकर रह रहे हैं और मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे। जिन पर ग्राम पंचायत बमोरा बमोरी के राजस्व निरीक्षक मौजा पटवारी एवं सचिव ईश्वर लाल गुर्जर बमोरी पंचायत के सचिव ओमकार लाल मेघवाल पंचायत चपरासी रमेश चंद्र धानुका व चौकीदार ईश्वरलाल राधेश्याम प्रेम शंकर मेघवाल प्रहलाद गोस्वामी द्वारा बिना सूचना दिए उपरोक्त गरीब आदिवासी लोगों को यह कह कर कि यहां गौशाला बनाई जा रही है के झोपड़े जेसीबी द्वारा तहस-नहस कर दिए गए जबकि वे लोग मजदूरी पर गए हुए थे उसी दौरान बिना सूचना दिए उपरोक्त गरीबों का अतिक्रमण हटाया गया प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त क्षेत्र में पहले से ही 6 किलोमीटर दूर जीरन चीताखेड़ा चेनपुरा सोनियाना धामनिया झांझर वाडा और भाट खेड़ा में गौशालाए बनी हुई है ऐसे में ग्राम पंचायत द्वारा षड्यंत्र रच कर उपरोक्त गरीबों के झोपड़े तोड़ दिया गए। पीड़ितों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ग्राम पंचायत द्वारा किए गए हमारे नुकसान की भरपाई की जाए साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए और हमें उपरोक्त स्थान पर रहने की अनुमति प्रदान की जाए। पीड़ितों ने ज्ञापन की प्रतियां सांसद महोदय अनुविभागीय अधिकारी विधायक तहसीलदार  जिला अध्यक्ष भील समाज संगठन एवं अनुसूचित जाति विकास परिषद को प्रेषित की।

Related Post