वजन कम करने के लिए पिएं हॉट लेमन वॉटर, होंगे ये 5 अन्य लाभ

Neemuch Headlines August 9, 2020, 9:22 am Technology

वजन कम करने के लिए अक्सर लोग सुबह खाली पेट नींबू पानी पीते हैं। लेकिन, वजन कम करने के लिए यदि आप सादे पानी की बजाय गर्म पानी में नींबू का रस डालकर पिएंगे तो अधिक लाभ होगा।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, रोजाना खाली पेट हॉट लेमन वाटर पीने से वजन जल्दी कम होने के साथ ही सेहत को कई अन्य लाभ भी होते हैं। यदि आप स्वस्थ रहने के साथ ही वजन कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो गर्म पानी के साथ नींबू का सेवन करें। वैसे भी कोरोनावायरस संक्रमण से खुद को बचाए रखने के लिए इम्यूनिटी को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है। ऐसे में विटामिन सी से भरपूर नींबू से सस्ता और कारगर उपाय कोई और नहीं हो सकता है। प्रत्येक दिन गर्म पानी में नींबू का रस पिएं और इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही वजन भी करें झटपट कम।

हॉट लेमन वॉटर के फायदे:-

1. वजन कम करना चाहते हैं, तो ठंडे पानी की बजाय गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पिएं।

मोटापा डायबिटीज, कैंसर, फैटी लिवर आदि का खतरा बढ़ा सकता है। जिन लोगों का वजन अधिक है, उन्हें प्रतिदिन हॉट लेमन वॉटर पीना चाहिए। शोध में भी यह बात सामने आ चुकी है कि गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से वजन तेजी से घटाने में मदद मिलती है।

2. कब्ज से परेशान रहते हैं, तो गर्म पानी में नींबू मिलाकर पिएं। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड कब्ज की समस्या दूर करता है।

3. जो लोग वर्कआउट करते हैं, उन्हें भी हॉट लेमन वॉटर पीना चाहिए। इससे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। शरीर एक्टिव रहता है।

4. सर्दी-जुकाम की समस्या मानसून सीजन में अधिक होती है। कोरोनावायरस महामारी काल में किसी को भी खांसी, सर्दी, बुखार भी हो जाए तो वह डर जाता है कि कहीं उसे कोरोना तो नहीं हो गया। ऐसे में खुद को कफ-कोल्ड से बचाए रखने के लिए हॉट लेमन वॉटर का सेवन करें। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है।

5. गर्म पानी के साथ नींबू मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। मेटाबॉलिज्म शरीर में केमिकल रिएक्शन को बनाए रखने के साथ ही भोजन को एनर्जी में कन्वर्ट करने में मदद करता है।

Related Post