Latest News

बड़ी खबर- गृहमंत्री अमित शाह कोरोनावायरस की चपेट में, अस्पताल में होंगे भर्ती

Neemuch Headlines August 2, 2020, 6:26 pm Technology

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोनावायरस संक्रमण के शिकार हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्‍वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि वे मेंदाता अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। गृह मंत्री ने ट्‍वीट कर कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। खबरों के मुताबिक शाह की तबीयत सामान्य है। उनमें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। शाह ने पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोरोनावायरस के खिलाफ कमान संभाल रखी थी। इस दौरान उन्होंने कई अस्पतालों के दौरे किए थे और मेडिकल स्टाफ से मुलाकात भी की थी।

नेताओं ने की स्वस्थ होने की कामना:- अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव की खबर पूरे देश में फैलन से सनसनी फैल गई है और सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामनाओं के ट्‍वीट आने प्रारंभ हो गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्‍वीट करके हुए कहा, 'अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है। कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।'

Related Post