नीमच। मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विंग प्रमुख डॉ एस डब्ल्यु नकवी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा जी जी पाण्डे पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक एम. एस. मंडलोई नारकोटिक्स विगं इंदौर के मार्गदर्शन एवं श्रीमति राजेश्वरी महोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के नेतृत्व में नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमें अवैध मादक अफीम को जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 14.07.2020 को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के निरीक्षक बी. एल. सोलंकी एवं उनकी टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये मालखेङा फंटे के आगे पुलिया पर ग्राम मालखेङा थाना नीमच सिटी जिला नीमच पर आरोपी दीपक पिता राजेद्र साल्वी उम्र 18 साल निवासी ग्राम बांगरेङ थाना जावद जिला नीमच के कब्जे से कुल 01 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मय मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 44 एमएस 3987 के विधिवत जप्त कर जप्ती गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी।
उक्त आरोपी से जप्तशुदा मादक पदार्थ अफीम की स्थानीय बाजार में कीमत 3,80,000/- रुपये की आंकी गयी है। उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के प्रभारी निरी. बी. एल. सोलंकी, उनि मो. रऊफ खान, प्रआर. केके परिहार, प्र.आर जावेद खान, आर. नंदकिशोर वर्मा, आर. धर्मेंद्र यादव, आर. विकास आर्य, आर. दीपक पटेल, आर. निरंजनसिहं, आर. विरेंद्रसिहं चौहान का योगदान महत्वपुर्ण एवं सराहनीय रहा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स विग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुरी टीम को पुरुस्कृत हेतु बताया गया।