Latest News

108 एम्बुलेंस ने उदयपुर रेफर की हुई प्रसूता की रास्ते में करवाई सफल डिलेवरी

राकेश राठोर July 15, 2020, 5:43 pm Technology

नीमच! जिला अस्पताल नीमच से मरीज अमृता पति भेरूलाल उम्र 30 वर्ष निवाशी अल्हेड को जिला चिकित्सालय नीमच के डिलेवरी वार्ड के डॉक्टर ने मरीज को यह कह के उदयपुर रेफर कर दिया कि 7 महीने की डिलिवरी है और मरीज इक्लेम्प्सिया की कंडीशन में है ऐसे में मरीज का ऑपरेशन करना पड़ेगा इसलिए आपको उदयपुर जाना पड़ेगा।

108 एम्बुलेंस जिला प्रभारी को जब घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने 108 एम्बुलेंस को बुलवाकर मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट करवाया 108 एम्बुलेंस में पदस्त स्टाफ ईएमटी सतानंद शर्मा और पायलट जितेंद्र परिहार जब प्रथमिक उपचार देते हुए मरीज को ले जा रहे थे, तभी मंगलवाड़ के आगे मरीज को प्रशव पीड़ा अधिक होने लगी ऐसी गंभीर स्थति देख एम्बुलेंस स्टाफ ने गाड़ी में ही डिलेवरी करवाने का निर्णय लिया! परंतु गंभीरता अभी कम नही हुई बच्चे का ब्रीच प्रेजेंटेशन था इस स्थति में सर्वप्रथम सिर बाहर न आते हुए पेर पहले आते है और बच्चे के मुह में गंदा पानी जाने का खतरा रहता है।

ऐसी स्थति में स्टाफ ने समझदारी से न सिर्फ सफल डिलेवरी करवाई बल्कि बच्चे की नाक और मुह को कलीन करके ऑक्सीजन लगाकर मेडिकल कॉलेज उदयपुर में भर्ती करवाया! मरीज ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया जच्चा ओर बच्चा दोनो स्वस्थ है। मरीज के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ ओर जिला प्रभारी मेहुल पंड्या जी के इस सराहनीय कार्य पर उनको सहर्ष धन्यबाद दिया।

Related Post