Latest News

एक माह पूर्व हुई मनासा की घटना को लेकर वैष्णव बैरागी समाज में आक्रोश, जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन पढ़िए खबर

योगेश बैरागी July 14, 2020, 7:15 pm Technology

नीमच! नीमच जिले के मनासा में एक माह पूर्व हुई व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा को लेकर बैरागी समाज के परिवार के साथ मारपीट व जानलेवा, प्राणघातक हमला किया गया ! जिसमे परिवार को गंभीर चोटें भी आई थी ! जंहा परिवार के मुखिया कन्हैयादास बैरागी की दूसरे दिन मजेजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान म्रत्यु हो गई थी ! वही इनकी पत्नी गोदावरी बैरागी व उनकी पुत्री कविता बैरागी को गंभीर चोटे आयी थी ! जिसको लेकर मामले में मनासा पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नही की गई !

ऊक्त घटना क्रम में पुलिस का उदासीन रवैय्या एंव डॉक्टरो द्वारा कन्हैय्यादास के शरीर पर चोट के निशान नही बताये गए ! व साथ ही साथ मौत का कारण ह्दयाघात बता दिया ! जिसको लेकर वैष्णव बैरागी समाज मे आक्रोश है ! वही ऊक्त घटना को लेकर वैष्णव बैरागी चतु: सम्प्रदाय के प्रदेश अध्यक्ष महेश बैरागी व महासचिव अजय बैरागी के निर्देशानुसार संगठन द्वारा आज जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक नीमच के नाम ज्ञापन सौंपा गया ! ज्ञापन में बताया गया कि पूरे घटना क्रम में पुलिस की ओर से पीड़ित की कोई भी सहायता नही की गई ! जिसको लेकर समाज संगठन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि पूरे घटना क्रम में पुनः निष्पक्ष जांच की जाए एंव दोषियों को सजा दी जावे ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके ! ज्ञापन के दौरान प्रदेश कार्यकारीणी, संभाग पदाधिकारियों के साथ जिला संगठन के सभी कार्यकारिणी उपस्थित थे !

Related Post