Latest News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांतला पर बीएमओ द्वारा आकस्मिक निरीक्षण, भाजपा पदाधिकारियों ने बीएमओ को अस्पताल में पुनः डिलेवरी केंद्र स्थापित करने एवं डाक्टर की मांग रखी

प्रदीप जैन July 14, 2020, 7:07 pm Technology

पूर्व मुख्यमंत्री वीरेन्द्र कुमार सकलेचा का विशेष चहेता रहा ग्राम झांतला सिंगोली। तहसील का सबसे बड़ा ग्राम झांतला जिसे दोनो दलों के राजनेताओं द्वारा इस ग्राम को छोटी भोपाल के नाम से पुकारा जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सखलेचा ने झांतला को छोटी भोपाल का नाम दिया तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यकाल में प्रदेश का सर्वप्रथम ग्राम न्यायालय झांतला में स्थापित कर उसका शुभारम्भ करवाया गया, वही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस ग्राम को गोकुल ग्राम से जोड़ा, वही वर्तमान विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भी झांतला को चारों तरफ से मुख्य सड़क मार्ग से जोड़कर विकास की एक नई इबादत लिखी!

इन सब विकास से हटकर यहां सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांतला जहा पूर्व में इस केंद्र पर माह में 15 से 20 डिलेवरी होती थी यहां पर एक नही दो दो बड़े डॉक्टरों ने एक साथ अपनी सराहनीय सेवा देकर स्वास्थ्य केंद्र को कई उच्चाई प्रदान की थी, परन्तु वर्तमान समय से डाक्टर एवं स्टॉफ की कमी के चलते सभी सुविधाओं से गांव वंचित हो गया! डाक्टर के अभाव में गांव सहित आसपास के हजारो मरीजो को निजी डॉक्टरों की शरण लेने को मजबूर है। ग्रामीणों को जैसे ही बीएमओ राजेश मीणा द्वारा आकस्मिक अस्पताल के निरीक्षण का पता चला तो ग्रामीण अस्पताल पहुचकर स्वास्थ्य केंद्र को पुनः पूर्व जैसी स्थिति में लाने के लिए डाक्टर एवं लेडीज एएनएम की मांग रखी ग्रामीणों ने विगत लंबे समय से केंद्र पर डाक्टर विहीन एवं स्टॉप की समस्या को हल करने की पहली मांग रखते हुए बोले कि साहब यहां डाक्टर नही होने से मरीजो को निजी डॉक्टरों के पास जाकर महंगा इलाज करवाना पड़ता है, जिससे कई गरीब मरीज तो इलाज के अभाव में ही अपनी जीवल लीला समाप्त कर देते है, तो कई मरीज बाजार से कर्ज लेकर अन्य स्थान पर जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता है! निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांतला पर सोमवार को झाबुआ के मामा लोगो की कोरोना सक्रमण जाच कर उनके सेम्पल लिए गए! जाच सेम्पल के बाद डाक्टर राजेश मीणा ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अस्पताल में मुख्यरूप से पानी की समस्या से अवगत करवाया गया।

स्वास्थ्य केंद्र पर पानी की मुख्य समस्या को लेकर बीएमओ राजेश मीणा एवं भाजपा पदाधिकारियों को सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, सचिव गजेंद्र सिंह शक्तावत ने स्वास्थ्य केंद्र पर दो दिन में पानी की समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया! डाक्टर मीणा ने स्वास्थ्य केंद्र को पुनः पूर्व की तरह संचालित करने का भाजपा पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया!

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य समस्या:-

डाक्टर की जरूरत, महिला स्टॉफ नर्स एवं अन्य स्टॉफ की कमी!

ग्राम झांतला की लगभग जनसंख्या 5000 है, तो स्वास्थ्य केंद्र पर आधारित लगभग 25 गांव और इन गाँवों की लगभग 20,000 जनता को इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों की शरण मे जाना पड़ता है । डाक्टर राजेश मीणा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांतला का आकस्मिक निरीक्षण एवं बैठक के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, जिला भाजपा उपाध्यक्ष ओंकारलाल धाकड़ भाजपा के वरिष्ट नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक विक्रम सोनी, पूर्व सरपंच रूपचन्द्र जैन, जनपद सदस्य पंकज कुमार जैन, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सूरजमल जैन, भाजपा नेता एवं मंडल उपाध्यक्ष पारस कुमार जैन, प्रदीप सुतार, कांग्रेस नेता बंटी कुमार जैन, सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़ पत्रकार राजेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Related Post