Latest News

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले आरोपीगण का न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत कर जेल भेजा।

neemuch headlines July 14, 2020, 6:02 pm Technology

जावद। सोनू जैन, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, जावद द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले आरोपीगण का न्यायिक रिमाण्ड स्वीकृत कर जेल भेजा गया। सहायक मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ रमेश नावड़े द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 09.07.2020 की दोपहर 02ः00 बजे रतनगढ़, जिला-नीमच की है।

फरियादी चुन्नीलाल ने थाना रतनगढ़ में रिपोर्ट लिखाई कि आरोपी मनोज धाकड़ द्वारा जरारबाग के देव स्थान से लगी हुई शासकीय जमीन करीब 30-40 बीघा पर अतिक्रमण कर रखा हैं, जिसकी आपत्ति गांव वालो ने की, थोडी देर बाद आरोपी मनोज व अन्य आरोपीगण मेरे घर पर आये और मेरे भतीजे को अश्लील गालियां देकर लाठी व सरिये के साथ मारपीट की, जिससे उसे सिर व शरीर पर चोटे आई। मैने और गावं के लोगो ने बीच-बचाव किया तो आरोपीगण बोले की आज तो बचा लिया फिर मिला तो जान से खत्म कर देगे। आरोपीगण के विरूद्ध थाना रतनगढ़ में अपराध क्रमांक 96/2020, धारा 147, 148, 149, 294, 326, 323, 506 भादवि में पंजीबद्ध किया गया।

इसके पश्चात् थाना रतनगढ़ द्वारा 14 आरोपीगण को जावद न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ पुलिस द्वारा आरोपीगण का न्यायिक अभिरक्षा (जुडिसीयल रिमाण्ड) आवेदन प्रस्तुत किया गया। सोनू जैन, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, जावद द्वारा आरोपीगण (1) गोवर्धन (2) सुनील (3) गोपाल (4) किशन (5) अशोक (6) गोपाल (7) संजय (8) मदन (9) दुर्गाशंकर (10) विलास (11) अनिल (12) लाभचंद्र (13) पप्पूलाल (14) भरत सभी निवासी हाथीपुरा, तहसील रतनगढ़, जिला-नीमच द्वारा न्यायिक अभिरक्षा (जुडिसीयल रिमाण्ड) स्वीकृत कर 13 दिन के लिए जेल भेजा।

Related Post