नीमच। कोरोना संक्रमण के चलते कई ढाबे तथा भोजनालय बंद है लेकिन प्रशासन के आदेश पर भोजनालयों तथा ढाबो पर खाद्य सामग्री पार्सल सेवा के रूप में दी जा रही है। पार्सल सेवा व्यवहारिक रूप में उचित नहीं है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधि तथा आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य पार्सल भोजन व्यवस्था को प्रेक्टिकल रूप में देखे ताकि पता चल सकेगा की भोजन पार्सल सेवा को बाहरी व्यक्ति उसका उपयोग किस प्रकार करेगा। ढाबो तथा भोजनालयों में बैठकर खाने की अनुमति नहीं है। ऐसी परिस्थिति में भोजन पार्सल वाला व्यक्ति तथा उसके परिवार के सदस्य भोजनालय के बाहर खड़े रहकर या किसी पुलिया पर बैठकर के भोजन करेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते बाग-बगीचे भी बंद है। शहरी व्यक्ति तो भोजन पार्सल लाकर अपने घर पर उसका उपयोग कर सकता है। लेकिन बाहर आने वाले व्यक्ति इस प्रकार की पार्सल सेवा का उपयोग कैसे करेंगे। नीमच जिला कांग्रेस के महामंत्राी तथा जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य डाॅ. पृथ्वीसिंह वर्मा ने इस संबंध में एक बयान जारी कर जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से मांग की है कि ढाबो तथा भोजनालयों को हाईटेक कर वहा पर सेनेटाईज था सोश्यल डिस्टेंसिग का प्रयोग कर तीन-तीन फीट की पर बैठक व्यवस्था निर्धारित करे तथा सुबह एवं शाम के समय भोजन व्यवस्था को लेकर समय निर्धारित किया जावे ताकि ढाबो तथा भोजनालय के संचालको की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी साथ ही पारिवारिक लोक बैठकर भोजन भी कर सकेंगे। अभी वर्तमान समय में जो व्यवस्था जिला प्रशासन ने लागु की है वह व्यवहारिक रूप में उचित प्रतीत नहीं होती है। आपदा प्रबंध समिति तथा जिला प्रशासन को इस व्यवस्था में कोई सार्थक पहल करनी चाहिए।