राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन (नई दिल्ली) व राष्ट्रीय स्वतंत्रता पत्रकार संघ (नई दिल्ली) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अब्दुल भाई के मार्गदर्शन अनुसार निरंतर देश में फैले कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के चलते अपनी जान जोखिम में डाल देशहित में आम नागरिको की रक्षा में कोरोना योद्धा रुपी कार्यरत समाज सेवीयो, शासन, प्रशासन व अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ- साथ रेड क्रॉस ब्लड बैंक अधिकारियों एवं पत्रकारों के द्वारा कोरोना वायरस जेसी घातक महामारी में साहसिक रूप से कार्य कर एक कोरोना योद्धा की तरह अपना महत्वपूर्ण योगदान देशहित में दिया जा रहा है।
जिसके लिए इन सभी कोरोना योद्धाओं को जिनमे रेडक्रॉस ब्लड बैंक के राजेंद्र सिंह राठौड़, फ्रैंकलीन मसीह, दिलीप वर्मा, वीरेंद्र सिंह शक्तावत, रमेश रघुवंशी, मुकेश शर्मा, ईश्वर सिंह, शिशिर गायकवाड, सुबिता पीवान, समाज सेविका श्रीमती रानीराज बंकोलिया, रामेश्वर नागदा (रेवली देवली), राकेश शर्मा (आसपुरा), मंगल कुशवाह (मनासा), माणक मोदी, वन स्टॉप सेंटर रेड क्रॉस की आर. एस. सैयद को कोराना योद्धा सम्मान पत्र भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन (नई दिल्ली) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जावेद दुर्रानी, राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती आशा सांभर, राष्ट्रीय सचिव चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री सैयद मोहम्मद शकील आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए।