Latest News

एस.पी. मनोज कुमार राय ने देर रात्रि ली बैठक- गुण्ड़ें, बदमाशों, माफियाओं के विरूद्व सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

neemuch headlines July 5, 2020, 6:22 pm Technology

नीमच! प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिनांक 04.07.2020 को विडीयों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में गुण्ड़ों, बदमाशों, माफियाओं, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाया जाकर उनकी धरपकड़ के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिये गये है। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में दिनांक 04.07.2020 रात्रि 09ः30 से 12ः00 बजे तक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों बैठक ली जाकर निर्देशो का सख्ती से पालन किए जाने के दिए निर्देश!

1. समस्त थाना प्रभारी गुण्डें, बदमाशों, माफियाओं, तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करें।

2. राजपत्रित अधिकारी पुलिस अपने अनुभाग एवं थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों के लिये होंगे जिम्मेदार।

3. जिला बदर/एनएसए के प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करें, लंबित जिला बदर/एनएसए के प्रकरणों में अंतिम आदेश का कार्यवाही शीघ्र करावें।

4. एनडीपीएस एक्ट के लंबित प्रकरणों में थाना प्रभारी तकनिकी रूप से अनुसंधान करें।

5.समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखे तथा उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउन्ड ओवर की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे।

6.चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने प्रभावी रूप से गश्त करवाना सुनिश्चित करें।

7. थानावार संगठित अपराधियों को चिन्हित कर तस्कर माफिया, भू-माफिया, रेत माफिया, सूद माफिया की जानकारी तैयार कर कार्यवाही करें।

8. सभी थाना प्रभारी सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर लगातार नजर रखें तथा ऐसे स्थानों पर पुलिस की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

9. अदम दस्तयाब बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के प्रयास कर शीघ्र दस्तयाबी सुनिश्चित करें।

10. थाना प्रभारी अत्यधिक वर्षा को दृष्ट्गित रखते हुए लोक निर्माण विभाग, ग्राम पंचायतों से सम्पर्क कर बगैर रैलिंग वाली रपटों, पुलियाओं पर शीघ्र रैलिंग लगवाना तथा जर्जर रपटों एवं पुलियाओं की मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।

11. रपटों एवं पुलियाओं के दोनो और ग्लो साईन बोर्ड/ब्लिंकर्स लगवाना सुनिश्चित करें।

12. बाढ़ के दौरान रपटों, पुलियाओं के दोनो और आवागमन को रोकने हेतु पुलिस बल एवं संबंधित विभाग के कर्मचारियों तथा ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों की तैनाती सुनिश्चित करें।

13. सावन माह को दृष्ट्गित रखते हुए शिव मंदिरों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगवाना सुनिश्चित करें तथा मंदिर संचालकों के सहयोग से श्रद्वालूओं में सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण पालन करवाना सुनिश्चित करें।

14.थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं एवं सट्टा पर पूर्णतः अंकुश लगावें एवं अवैध शराब विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व करें कार्यवाही।

15. जिलेें के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्णतः अनुशासन में रहें। सभी इकाई प्रभारी अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित करें।

16.वाहन चैकिंग के दौरान आमजन से सद्व्यवहार करें। महिलाओं एवं बच्चों से शालीनतापूर्ण व्यवहार करें।

17. थाना क्षेत्रों में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी थाना प्रभारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें।

अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश मोहन शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मुले, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद एम.एल.मोरे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक आर.एस.अम्ब, समस्त थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी, स्टेनो टू एसपी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रीडर शाखा, सायबर सेल, जिला विशेष शाखा, के शाखा प्रभारी उपस्थित रहें।

Related Post