Latest News

पीएम मोदी बोले- हम Reform express पर बहुत तेजी से चल पड़े हैं, सभी सांसदों का जताया आभार

Neemuch headlines January 29, 2026, 2:41 pm Technology

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र कल बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हो चुका है, संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में संबोधित किया, उन्होंने कहा देश का ध्यान बजट की तरफ होना बहुत स्वाभाविक है।

लेकिन Reform-Perform & Transform इस सरकार की पहचान रही है, अब तो हम Reform express पर बहुत तेजी से चल पड़े हैं और मैं संसद के भी सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं कि इस reform express को गति देने में वे भी अपनी सकारात्मक शक्ति लगा रहे हैं। जिसके कारण reform express को लगातार गति मिल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा सभी सांसदों के लिए कई मार्गदर्शक बातें भी कल माननीय राष्ट्रपति जी ने सदन में सबके सामने रखी हैं। सत्र के प्रारंभ में ही और 2026 के प्रारंभ में ही आदरणीय राष्ट्रपति जी ने सांसदों से जो अपेक्षाएं व्यक्त की हैं, उन्होंने बहुत ही सरल शब्दों में राष्ट्र के मुखिया के रुप में जो भावनाएं व्यक्त की हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी माननीय सांसदों ने उसको गंभीरता से लिया ही होगा। निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार पेश करेंगी बजट, ये रिकॉर्ड मोदी ने कहा ये बजट सत्र है। 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। ये दूसरे चौथाई का प्रारंभ हो रहा है और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण 25 वर्ष का दौर आरंभ हो रहा है और ये इस शताब्दी के दूसरे क्वाटर का ये पहला बजट आ रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला वित्तमंत्री हैं, जो लगातर 9वीं बार देश के संसद में बजट प्रस्तुत करने जा रही हैं।

ये अपने आप में एक गौरव के पल के रूप में भारत के संसदीय इतिहास में दर्ज हो रहा है।

Related Post