महाराणा प्रताप स्मारक अभियान, सिंगोली में 30वीं प्रतिमा का अनावरण, 500 प्रतिमाओं के लक्ष्य की ओर कदम

प्रदीप जैन January 29, 2026, 5:41 pm Technology

सिंगोली । महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के अंतर्गत रॉयल ग्रामीण विकास समिति द्वारा पूरे देश में महाराणा प्रताप की 500 प्रतिमाएं लगाई जा रही हैं, इसी के तहत मंगलवार को जिले के सिंगोली कस्बे में मंगलवार को 30 वी प्रतिमा का अनावरण हुआ। इससे पहले 29 प्रतिमाएं महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, कश्मीर के अलग अलग क्षेत्रो मे अनावरण हो चुके है रामप्रिय प्रतिमा अनावरण के लिए समारोह मे मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, महंत दास, अनावरण कर्ता महाराणा प्रताप ससुराल बिजौलिया राजपरिवार के वंशज कुँवरानी सा हर्षेन्द्रा कुमारी, राणापुंजा राजपरिवार के वंशज कुँवरानी सा कृष्णा कुमारी पानरवा, महाराणा प्रताप स्मारक अभियान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा, सतवीर सिंह भाटी महाराणा प्रताप स्मारक कमैटी मेवाड़ अध्यक्ष, महाराणा प्रताप समाधी स्थल अध्यक्ष भगवती प्रसाद आमेटा, राष्ट्रीय प्रबंधन कमेटी के सदस्य भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़, पर्वत सिंह राजपुरोहित, मंथन पंचोली, करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष, मोतीलाल धाकड़, सीएमओ खेमचंद मुसले के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर मंच पर भाजपा जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत मलिक, नगर अध्यक्ष लोकेश पटवा उपस्थिति थे स्थानीय नगर परिषद, राजपुत समाज व क्षेत्रिय ठिकानो के राजपूत समाजजन एवं सर्व समाज के लोगों के सहयोग से यह आयोजन किया गया।

अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के अंतर्गत रॉयल ग्रामीण विकास समिति द्वारा पूरे भारतवर्ष में महाराणा प्रताप की 500 प्रतिमाएं लगाई जाएगी। संस्था का लक्ष्य है कि हर लोकसभा क्षेत्र में महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए समिति ने हर राज्य व जिले में जहां प्रतिमा स्थापना कि जाना है वहाँ एनओसी लेने की प्रक्रिया जारी है मंच पर उपस्थिति अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन पर बारी बारी से प्रकाश डाल उनकी वीरता राष्ट्र भक्ति का उल्लेख किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन राजेन्द्र जोशी द्वारा किया गया प्रतिमा अनावरण में मध्यप्रदेश राजस्थान आसपास के सभी क्षेत्रो के ठिकानो के राजपुत समाजजन सहित सर्वसमाज जनो ने सहभागिता कर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने कार्यक्रम की शुरुआत बजरंग व्यायाम शाला से जुलुस के रूप में हुई जुलुस में बाहर से पहली बार सिंगोली पधारे सभी अथितियो का नगर के सर्वसमाज जनो ने जगह जगह फुलमाला साल श्रीफल साफा बांध कर स्वागत सत्कार किया कार्यक्रम समाप्ति पश्चात सभी का स्नेहभोज पद्मावती सामुदायिक भवन कोटा रोड़ पर रखा गया इस अवसर पर सिंगोली नगर राजपुत समाज अध्यक्ष रतन सिंह सिसोदिया, करणी सेना परिवार जिला सरंक्षक देवराज सिंह अम्बा, अध्यक्ष गिरीराज सिंह रूपपुरा, तहसील अध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह , महामंत्री विक्रम सिंह, सचीव तिलक सिंह, नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह बावल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, तहसील अध्यक्ष शिवराज सिंह, उपाध्यक्ष भंवर सिंह, महामंत्री विरेंद्र सिंह, सचीव अमर सिंह सहित सर्व समाज के सभी संभाग, जिला, तहसील के पदाधिकारी एवं पत्रकार गण उपस्थित थे मंचासीन अतिथियों को साल साफा तिलक व केसरिया अंगवस्त्र पहना स्मृतिचिन्ह के रूप में प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल तिलस्वा महादेव की तस्वीर सिंगोली महाराणा प्रताप प्रतिमा अनावरण टीम द्वारा भेट की गई इस ऐतिहासिक आयोजन ने सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश कर पुरे मध्यप्रदेश में एक मिशाल पेश की जो जन चर्चा में चर्चा का विषय होकर इस आयोजन की भव्यता कि सराहना हो रही है!

Related Post