Latest News

ख़ास खबर- नीमच जिले में सुखानंद का प्रसिद्ध मेला नहीं लगेगा, कई वर्षो में पहली बार सूना गुजरेगा सावन माह

हरित कदम July 5, 2020, 1:37 pm Technology

जावद । नीमच जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, झरने और प्रकृति की गोद में बसे सुखानंद महादेव में इस वर्ष मेला आयोजित नहीं होगा ! कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने लिया निर्णय ! यह मैला प्रतिवर्ष सावन माह में लगता है! और 1 माह तक आयोजित होने वाले इस मेले में दूर -दूर से भक्तजन आते है! प्रकृति की गोद में पहाड़ी की गुफा में बसे इस अद्भुत भगवान् शिव के मंदिर के दर्शन करने के लिए प्रतिवर्ष धार्मिक मेले का आयोजन तो होता ही है, साथ ही यहाँ के झरने में भक्तजन जहाने भी आते है! एसी मान्यता है कि यहाँ के पवित्र झरने में नहाने से माँ गंगा के जल से नहाने के जैसा पुण्य मिलता है! परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस भव्य मैले पर रोक लगा डी गयी है।

कल मीटिंग के दोरान प्रशासन ने लिया यह निर्णय ! मीटिंग के दोरान मंदिर समिति के पदेन अध्यक्ष एसडीएम पीएल देवड़ा, एसडीओपी एमएल मोरे, तहसीलदार विवेक कुमार गुप्ता, टीआई ओपी मिश्रा, प्रशासनिक अन्य अधिकारी मौजूद थे। मंदिर समिति की ओर से प्रबंधन बंशीलाल नागदा, गोपाल चारण, मदनलाल धाकड़, रामलाल भाया कीर, शांतिलाल चौहान, सचिन गोखरू, सरपंच प्रतिनिधि सचिव ओमप्रकाश पाराशर, पवन पाराशर आदि मौजूद रहे !

बेरीकेट्स के साथ राजस्थान की सीमाए भी रहेगी प्रतिबंधित :- एसडीएम देवड़ा ने मंदिर स्थल का निरिक्षण करते हुए यह भी कहा कि राजस्थान की सीमाओं को भी प्रतिबंधित किया जायेगा ! मेला अवधि के दोरान भक्तो की आवाजाही पूरी तरह से बंद रह्वेगी ! राजस्थान से जुड़े हिस्से और मंदिर के मुख्य द्वार पर बेरिकेड्स लगाये जायेंगे! इस दोरान केवल मंदिर के पुजारी ही प्रतिदिन पूजा अर्चना और अभिषेक करेंगे !

Related Post