Latest News

आज़ादी के बाद आज तक नही बना पालसोड़ा मेलकी मेवाड़ रोड, नेताओ के वादे हो रहे खोखले साबित, पढ़िए धरातल की रिपोर्ट

योगेश बैरागी July 4, 2020, 11:40 pm Technology

पालसोड़ा। आजादी के बाद आज तक पालसोड़ा से मेलकी मेवाड़ रोड नही बन पाया ! शासन की लापरवाही कहे या जनता ने अपना वोट दिया उनकी भूल कहे ! नीमच विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मेलकी मेवाड़ से पालसोड़ा तक रास्ता जहाँ राहगीरों के सुलभ हो ऐसा रोड नही बन पाया है ! हर बार चुनाव आते है लेकिन वोट बैंकिं नेता सिर्फ वादों का ढकोसला जनता के बीच परोस जाते है ! और भोली भाली जनता हमेशा हर बार की तरह अपने आप को ठगा सा महसूस करती है ! जी हा हम बात कर रहे पालसोड़ा से मेलकी मेवाड़ रोड की जंहा आज़ादी के बाद इस गांव से दूसरे गांव में मार्गो को जोड़ने के लिए सड़क तक नही है ! वही अब बरसात के दिन भी आ गए जंहा इस मार्ग से निकलने पर इनका निकलना भी दुश्वार हो रहा है ! बारिश के दिनों में कीचड़ से सटे इस मार्ग की हालत ऐसी है कि मोटरसायकिल तो दूर की बात पैदल चलना भी भारी होता है ! वही मेलकी के पास पालसोड़ा गांव बड़ा होने के कारण मुख्य बाजार, अस्पताल, स्कूल, दूध डेयरी, बैंक व अन्य कई आवश्यक कार्य यही पड़ता है ! जंहा रोड की वजह से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! लेकिन क्षेत्र के विधायक हर बार आश्वासन दे जाते है पर आज भी यहां कोई धरातल पर देखने तक नही आया ! अब सवाल यह उठता की वर्तमान में पूरा क्षेत्र भाजपा मय है विधायक से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा सत्ता है तो फिर भी आखिर रोड के विकास के लिये अभी तक कोई सुनवाई क्यो नही हुई ! वही ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में आवश्यक समय मे अस्पताल, व बच्चो के स्कूल को लेकर कई कठनाइयों का सामना करना पड़ता है! अतः प्रशासन से निवेदन है कि इस मार्ग की जल्द सुध ले! ओर इस समस्या का निराकारण करवाये। 

इनका कहना:- मार्ग की हालत अत्यंत खराब होने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! शासन सहित जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाने पर भी किसी ने सुध नही ली। -प्यारसिंह चौहान, ग्रामीण मेलकी मेवाड़

Related Post