Latest News

नीमच जिले को भारत के मानचित्र पर लाने के लिए बेटियां अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही, जिले में लड़कियां इस वर्ष भी अव्वल रही

रमेशचंद्र राठौर July 4, 2020, 11:37 pm Technology

नीमच। मेले में कुछ समय पूर्व नीमच की होनहार बेटी वायु सेना में देश की सेवा के लिए चुन ली गई एवं खेल जैसे तेरा की हॉकी फुटबॉल इन क्षेत्रों में भी इस जिले की बेटियां देश एवं अपने शहर का नाम भारत के मानचित्र पर लाने का प्रयास कर रही है इसमें हम सब का सहयोग होना परम आवश्यक है? बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को नीमच जिले की बेटियां सफल कर रही है। पढ़ाई के प्रति उनका झुकाव सीमित संसाधनों एवं अभाव के बीच भी कम नहीं हुआ इसके परिणाम स्वरूप गांव की बेटियां अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रही है नीमच जिले के सावन गांव की होनहार रानू राठौर पिता कन्हैयालाल राठौर सावन ने क्लास 10th में 92% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एव अपने नगर, जिले का नाम रोशन किया। इसके लिए कु.रानू राठौर सावन बधाई की पात्र है। मनासा तहसील के छोटे से गांव महागढ़ जैसे पिछड़े इलाके की। अंजलि राठौर पिता गोपाल राठौर, निवासी नई आबादी महागढ़ ने क्लास 10th में 87% अंक लाकर गांव व समाज का नाम गौरान्वित कर दिया है।

Related Post