नीमच। राष्ट्रीय परशुराम सेना प्रभारी नीमच समस्त व्यापारी भाइयों से अपील करते हुए कहा कि आगामी रक्षाबंधन पर्व पर चीनी वस्तुओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें, होलसेल व्यापार वाले भाई त्योहारों से बहुत समय पहले ही खरीदी कर लेते हैं इसलिए सभी भाइयों से आग्रह है कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें जिस प्रकार से सरकार द्वारा यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का उसी प्रकार हमें और आपको मिलकर भी इस फैसले का स्वागत करना चाहिए। चीन के द्वारा लगातार भारत पर आक्रमण किए जा रहे हैं एवं घुसपैठ की कोशिश की जा रही है जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे भारतीय सैनिक भाई राष्ट्र की सुरक्षा हेतु सीमा पर दे रहे हैं। पर हम सभी भाई बॉर्डर पर जाकर तो दुश्मनों से लड़ नहीं सकते परंतु दुश्मन राष्ट्र की वस्तुओं का बहिष्कार करके उसे मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं।