Latest News

60 किलो डोडाचूरा का अल्टो कार से परिवहन करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार।

नरेंद्र गहलोत July 3, 2020, 7:19 pm Technology

मंदसौर। पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ चौधरी, विनोद कुमार सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं फूलसिंह परस्ते, एस.डी.ओ.पी गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत निरी0 नरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में दिनांक 03.07.2020 को मुखबीर की सूचना मिली कि 02 व्यक्ति सफेद कलर की अल्टो कार क्रमांक आरजे 17 सीए 5721 में अवैध डोडाचूरा भरकर ग्राम साठखेडा तरफ से ग्राम बर्डिया अमरा होते हुए राजस्थान तरफ जाने वाले है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरी0 नरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर रवाना की गई, जो रणायरा-साठखेडा रोड खजूरीरूण्डा फंटे पर सउनि अर्जुनसिंह परिहार व टीम द्वारा नाकाबंदी की तोे कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताई गई सफेद रंग की अल्टो कार आती दिखी, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें अंदर 04 कट्टों में 60 किलो डोडाचूरा भरा होना पाया गया तथा उसके अंदर बैठे 02 व्यक्तिों का नाम व पता पूछते अपना नाम 1. मदनसिंह पिता नरवसिंह सौ0राज0 उम्र 22 साल नि0 तोडीपुरा मोहल्ला थाना पगारिया जिला झालावाड राज0 व 2. आनंद पिता श्यामलाल बसेर जाति कलाल उम्र 20 साल नि0 तोडीपुरा मोहल्ला थाना पगारिया जिला झालावाड राज0 का होना बताया जिनसे अवैध 60 किलो डोडाचूरा मय अल्टो कार क्रमांक आरजे 17 सीए 5721 जप्त कर उक्त आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना वापसी पर अप0क्र0 245/2020 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी 1. मदनसिंह पिता नरवसिंह सौ0राज0 उम्र 22 साल नि0 तोडीपुरा मोहल्ला थाना पगारिया जिला झालावाड राज 2. आनंद पिता श्यामलाल बसेर जाति कलाल उम्र 20 साल नि तोडीपुरा मोहल्ला थाना पगारिया जिला झालावाड राज से जप्तशुदा मश्रुका अवैध 60 किलो डोडाचूरा कीमती 1,20,000/- रूपये एवं अल्टो कार क्रमांक आरजे 17 सीए 5721 कीमती 3,50,000/- रूपये

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरी0 नरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी गरोठ, सउनि अर्जुनसिंह परिहार, आर0 719 महेश चैहान, आर0 582 दिलीप सिंह, आर0 599 अनिल यादव, आर0 667 तरूण मांढरे, आर0 762 इरफान का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post