Latest News

ऑर्थोपेडिक विभाग में संसाधनों का अभाव, कलेक्टर व सांसद ने दिया उपलब्ध करवाने का आश्वासन

Neemuch Headlines July 3, 2020, 7:11 pm Technology

कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे को ऑर्थोपेडिक संसाधनों की लिस्ट सौंपते पत्रकार विवेक खण्डेलवाल व डॉ. सम्यक गांधी

नीमच, निप्र। जिला शासकीय अस्पताल में ऑर्थोपेडिक विभाग में चिकित्सक तो है पर संसाधन नहीं है। जिस कारण गंभीर मरीजों को बाहर रैफर करना पड़ता है। इस संबन्ध में सांसद सुधीर गुप्ता से बात व कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे से मुलाकात की। उक्त आशय के विचार सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे से मुलाकात में कहे। खण्डेलवाल ने बताया कि जिला अस्पताल का ट्रामा सेंटर में चिकित्सक की कमी थी अब यहां ऑर्थोपेडिक सर्जन तो है पर संसाधनो के अभाव में गंभीर मरीजों को बाहर भेजा जा रहा है जिससे आर्थिक नुकसान के साथ साथ कई बार जान पर भी बन आती है।

जिला अस्पताल में उपयुक्त ऑपरेशन थिरिएटर होनें के बावजूद मशीनों के अभाव में चिकित्सक जिले के दुर्घटनाग्रस्त, गरीब व जरूरतमंद मरीजों का उपचार करने में असमर्थ है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में ऑर्थोपेडिक चिकित्सक के पद पर अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर सम्यक गांधी भी मौजूद थे। डॉक्टर गांधी ने कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे को आवश्यक मशीन संबंधित लिस्ट सौंपी जिसमें सीआर्म मशीन, ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन टेबल, ड्रील मशीन आदि कार्य करने हेतु उपलब्ध करवाना प्रमुख है। खण्डेलवाल व गांधी ने बताया कि पूर्व में भी तत्कालीन कलेक्टर गंगवार को उक्त सन्दर्भ में एक फाईल सौंपी थी किन्तु उनका स्थानंतरण होने से फाईल आगे नहीं बड़ी। जिस पर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे ने सकारात्मक रूप अपनाते हुवे उक्त मुद्दे को गंभीरता से सुना व शीघ्र ही ट्रामा सेन्टर में उक्त मशीन उपलब्ध करवाने हेतु पहल करने का आश्वासन भी दिया ताकि मरीजों को उपचार हेतु अनयन्त्र भटकना ना पड़े।

वहीं उक्त मुद्दे पर जब सांसद सुधीर गुप्ता से पत्रकार विवेक खण्डेलवाल ने फोन पर चर्चा की तो उन्होंने भी ट्रामा सेंटर में चल रहे ऑर्थोपेडिक विभाग में मशीन की कमियां पूरी हो ओर जिलेवासियों को बेहतर उपचार मिल सके इस हेतु कलेक्टर राजे से उक्त विषय पर बात कर शीघ्र ही मशीन उपलब्धता हेतु आश्वस्त किया।

Related Post