पालसोडा। समीपस्थ ग्राम भंवरासा में आज शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशी सहित एक बछड़े की मोत हो गयी ! जंहा मालिक गोवर्धन सिंह पिता केशरसिंह ने बताया की हमारे बाड़े के समीप पेड़ के निचे जो गाय व एक बछड़ा बंधे थे ! जंहा से शुक्रवार शाम तेज़ हवाओ के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गयी है !