रामपुरा। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रशासन ने लोगों को घर में रहने की अपील की थी, 3 माह के लॉकडाउन में जहां सभी लोगों ने नियमों का पालन करते हुए महामारी से निपटने के प्रयास किए, वहीं कुछ लोगों ने इन नियमो से बचने के लिए नए-नए हथकंडे भी अपनाएं। ऐसा ही एक मामला रामपुरा में देखने को मिला जहां एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर पुलिस का लोगो लगा कर घूम रहा है। मोटर सायकल क्रमांक MP 44 BB 3210 है, जो मुकेश राठौर के नाम से रजिस्टर्ड है। हालांकि उक्त युवक का पुलिस विभाग से कोई लेना देना नहीं है मगर गाड़ी पर लोगों लगे होने की वजह से उक्त व्यक्ति बेखौफ होकर पूरे लॉकडाउन में घूमता रहा सबसे बढ़िया आश्चर्य की बात यह है कि यह मोटरसाइकिल रामपुरा थाने के सामने से भी कई बार निकली परंतु आज तक स्थानीय पुलिस ने भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की।
इनका कहना:- तीन-चार दिन पहले मेरे पास मामले की जानकारी आ गई थी हमने तुरंत हिदायत देकर गाड़ी से लोगों हटवा दिया है और भविष्य में इस प्रकार की हरकत न करने की हिदायत भी दी है। वाहन चालक पूर्व में नगर सुरक्षा समिति में होकर हमारे साथ सेवाएं भी दे रहा था।
- शिव रघुवंशी, थाना प्रभारी रामपुरा