Latest News

अजेय योद्धा सेवा ट्रस्ट की अभिनव पहल गाॅंव-गाॅव में शुरू होंगे मोबाईल स्कूल, नैतिक शिक्षा, तकनीकी, वैदिक गणित, अंग्रेजी, व्यक्तित्व विकास, समाज शास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र का दिया जायेगा पूर्ण ज्ञान।

neemuch headlines July 3, 2020, 2:56 pm Technology

नीमच। शिक्षित होने के बावजूद समाज संवेदनहीन हो गया है, जीवन की इस भाग-दौड़ में परिवार यंत्रवत कार्य कर रहा है, विडम्बना तो यह है कि इतना करने पर भी हाथ में कुछ नहीं पुरा समय और जीवन तो बिना आनंद के ही व्यतीत हो गया। ऐसे में जीवन के प्रति निराशा का जन्म और आत्मसमाप्ति के प्रयास मामूली बात हो गयी है।

समाज में अंग्रेजों के द्वारा लागू वह शिक्षा पद्धति तो है जो केवल कार्यालयीन बाबू बनाने की फैक्ट्री है लेकिन हम ज्ञान विज्ञान की उस धरोहर को खो चुके हैं, जो हमें विश्व गुरू बनाता है। अंग्रेजों ने भारतीय शिक्षण पद्धति की जड़ों में जो मट्ठा डाला था वह आज भी काम कर रहा है, इसी का परिणाम है कि आज सिर्फ नौकरी प्राप्त करने के लिए शिक्षित होने की आवश्यकता महसूस की जाती है कुछ नवीन और व्यवस्थित कर गुजरने की क्षमता समाज खो चुका है। उक्त बात अजेय योद्धा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय जगदीशचन्द्र चौधरी ने प्रेस को दिए व्यक्तव्य में कहीं।

श्री चौधरी ने बताया कि वे अपने अजेय योद्धा सेवा ट्रस्ट से भारत की मूल शिक्षा पद्धति जिसमें सीखने और कुछ नया कर गुजरने पर जोर दिया जाता है को लागू करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र का चयन किया गया है जहाॅं प्रतिदिन तीन घण्टे की निःशुल्क कक्षाऐं आयोजित कर बारी-बारी चार विषयों की संध्याकालीन कक्षाऐं आयोजित की जायेगी। इन कक्षाओं के माध्यम से ग्रामीण अंचल के छात्रों को नैतिक शिक्षा, तकनीकी, वैदिक गणित, अंग्रेजी, व्यक्तित्व विकास, समाज शास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र आदि विषयों का पूर्ण ज्ञान दिया जायेगा। वर्ष भर संचालित होने वाली इन कक्षाओं के लिए दो शिक्षकों की नियुक्ति की जाकर संसाधन उपलब्ध करायें जायेंगे। इस प्रकार ये मोबाईल कक्षाऐं क्षेत्र के सभी गाॅवों में प्रारम्भ की जायेगी। इन कक्षाओं के संचालन पर होने वाले व्यय को जनभागीदारी से वहन किया जायेगा। श्री चौधरी ने आगे बताया कि ये अपने आप में पूर्णतः आधुनिक कक्षाऐं होगी जिसमें तकनीकी का पुरा प्रयोग किया जायेगा और स्मार्ट क्लासेस की तरह ही इनका आयोजन किया जायेगा साथ ही इसमें विषयों की मौलिक शिक्षा पर जोर दिया जायेगा जिससे छात्रों को सभी प्रकार का ज्ञान प्राप्त हो सकें और भविष्य में वह नैतिक रूप से सुदृढ़ और विषयों के ज्ञानी व्यक्तित्व के रूप मे उभरकर समाज में अपनी सेवाएं दे सके।

इन कक्षाओं की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका लाभ हर वर्ग, आयु, और लिंग का व्यक्ति उठा सकता है। इन कक्षाओं के संचालन में अपनी भूमिका निभाने हेतु 9425705260 पर सम्पर्क किया जा सकता है। समाज का हर व्यक्ति तन, मन और धन द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करेगा तो निश्चित ही मानव कल्याण की यह विचारधारा आकार ले पायेगी और पूरे समाज को लाभांवित करेगी।

Related Post